PFMS जिसका फुल फॉर्म सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली ( Public Finance Management System ) होता है ! इस पोर्टल की देखरेख और निगरानी महालेखा नियंत्रक वित्त मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया जाता है ! आज आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको PFMS Per DBT Kaise Check Karen इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे ! कि आप किस प्रकार से घर बैठे PFMS Per DBT Kaise Check Karen जानेंगे !
आपको बता दें कि PFMS पर कुल 50 ऐसी सेवाएं जिसके माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से आपके खातों में सरकार के द्वारा पैसे भेजे जाते हैं ! आप जिस भी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको Direct benefit transfer के माध्यम से ही रुपए आपके खातों में भेजे जाते हैं ! जैसे की वर्तमान समय में Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा सरकार PFMS के माध्यम से सरकार ₹2000 प्रति चार माह में किसानों को भेजे जाते हैं ! वह किसान भी Public Finance Management system के माध्यम से pm Kisan DBT Kaise check करें इस बारे में भी जानेंगे !
Table of Contents
PFMS Per DBT Kaise Check Karen 2024
Pfms per dbt kaise check Karen घर बैठे ! तो आपको अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही पीएमएस के माध्यम से डीबीटी चेक कर सकते हैं !
- सर्वप्रथम आपको Pfms official website पर जाना होगा !
- पीएमएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें !
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा !
- फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको वहां दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप तीन डॉट पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार की ऑप्शन दिखाई देंगे !
- फिर आपको वहां पर About ,registration, payment status आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप Payment status पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल के आएंगे ! जैसे की Nrega, pm Kisan, pahal, Service Plus, mid De mil portal MP !
- तो आपको Dbt status tracker पर क्लिक करना होगा !
- फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा !
- उस पेज पर आपसे Category चुनने के लिए कहा जाएगा तो आप जैसे ही कैटेगरी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे !
- फिर आपको जिस भी योजना या स्कीम का पेमेंट स्टेटस चेक करना हो उसे सेलेक्ट करना होगा
- अब आपको pm Kisan MGNREGA pahal जिन भी योजना का डीबीटी चेक करना हो उसे सेलेक्ट करें !
- फिर आपको डीबीटी स्टेटस क्लिक करना होगा उसके साथ ही आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर दिए गए नीचे कैप्चा कोड को भरकर देखें पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने आपका स्टेटस दिखाई देगा !
आपका जो सवाल था कि PFMS Per DBT Kaise Check Karen तो आप घर बैठे ही Dbt status check कर पाए होंगे !
पीएफएमएस क्या है
सभी लोग यह जानना चाहते हैं PFMS Kya hai ! यह कैसे कार्य करता है इसके साथ ही PFMS कौन-कौन सेवाएं जो की प्रदान करता है ! आपको बता दें कि पीएफएमएस जिसका फुल फॉर्म सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली होता है ! यह भारत की वित्त मंत्रालय के द्वारा विकसित किया गया है ! PFMS के माध्यम से आप भारत सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जो कि आम नागरिकों को प्रदान किया जाता है उसका स्टेटस देख सकते हैं !
पीएफएमएस के माध्यम से कुल 50 ऐसी योजनाएं या स्कीम है ! जिनका आप Direct benefit transfer के माध्यम से जो सरकारी रुपए भेजते हैं उसका स्टेटस देख पाएंगे ! अगर आपको पीएफएमएस से संबंधित किसी भी कार्य में समस्या हो रही है तो आप Pfms helpline number 01123343860 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
Pm Kisan pfms DBT check
अब आप को किसी भी पेमेंट स्टेटस जानने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ! आप घर बैठे ही Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 का पैसा का स्टेटस देख सकेंगे ! आपको Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा कब मिलेगा उसका स्टेटस क्या है ! सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि पीएम किसान Pfms per dbt kaise check Karen तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है !
- Pm Kisan pfms DBT check करने के लिए आपको पीएमएस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा !
- उस पेज पर आपको इस प्रकार की तीन लाइन दिखाई देगी आपको इन तीन लाइनों पर क्लिक करना होगा !
- फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेंगे उनमें से आपको Payment status पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद जैसे ही आप पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपको DBT status tracker पर क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप डीबीटी स्टेटस ट्रैक्टर पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा !
- इस पेज पर आप वर्ग में पीएम किसान को सेलेक्ट करना होगा !
- फिर आपको आपका Pm Kisan registration number डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा !
- इस प्रकार से आप पीएम किसान पीएमएस डीबीटी चेक कर पाएंगे !
पीएफएमएस के माध्यम से आप राज्य और केंद्र की कितनी योजनाओं का पैसा चेक कर सकते हैं !
पीएफएमएस के माध्यम से कुल 50 ऐसी योजनाएं या स्कीम जिनका पैसा आप PFMS के माध्यम से चेक कर पाएंगे !
क्या पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा बिना ओटीपी के देख सकते हैं ?
हां पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा आप बिना ओटीपी के देख पाएंगे ! इसके लिए आपको पीएफएमएस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ,स्टेटस पर क्लिक करके,पीएम किसान सम्मन निधि योजना को चुनकर,रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर,अपना स्टेटस देख पाएंगे !
1 thought on “PFMS Per DBT Kaise Check Karen 2024 : मोबाइल से बिना ओटीपी के”