Haryana Free Laptop Vitran Yojana: हरियाणा सरकार ने अपने छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप योजना 2024 की शुरुआत की है ! हालांकि यह योजना पिछले कई सालों से चल रही है ! इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार फ्री लैपटॉप वितरित करती है ! यह लैपटॉप उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्हें दसवीं कक्षा में 90% से अधिक अंक हासिल होते हैं ! सरकार ने मुक्त लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं ! यदि आप भी हरियाणा के दसवीं कक्षा के छात्र हैं ,तो आप Haryana free laptop apply online करके पा सकते हैं !
आर्टिकल में आज हम आपको हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं ! कैसे आप घर बैठे फ्री लैपटॉप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं ! यदि आप हरियाणा प्रदेश के छात्र हैं ,तो आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ! यदि आप किसी अन्य राज्य के छात्र हैं ,तो उन्हें राज्यों में भी Government free laptop scheme चलती रहती है ! उनके संबंध में भी हम आपको संक्षिप्त जानकी प्रदान करेंगे !
Table of Contents
Haryana Free Laptop Vitran Yojana 2024 Highlights
योजना का नाम | हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना |
लाभार्थी | हरियाणा के छात्र |
राज्य | हरियाणा |
कब शुरू हुई | 2023 |
उद्देश्य | छात्रों को मुफ़्त लैपटॉप देना |
कितने लैपटॉप मिलेंगे | 500 |
Haryana Free Laptop Vitran Yojana क्या है ?
हरियाणा सरकार अपने यहां के मेधावी छात्रों के लिए Free laptop scheme for student चलती है ! फ्री लैपटॉप वितरण योजना हरयाणा स्कीम के अंतर्गत दसवीं कक्षा के 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप वितरित करती है ! इस योजना के अंतर्गत पांच श्रेणियां के बच्चों कोलगभग 500 लैपटॉप वितरित किए जाते हैं ! यदि आप भी हरियाणा राज्य के छात्र हैं तो इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं !
यह स्कीम 2023 में हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई थी ! 2024 में भी मुफ्त लैपटॉप योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है ! जिसके तहत लगभग 500 मुक्त लैपटॉप सरकार अपने मेधावी छात्रों को वितरित करेगी !
Free Laptop Vitran Yojana Benefits
- राज्य सरकार के 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप !
- हरियाणा राज्य के 10वीं छात्रों को फ्री लैपटॉप मिलेगा !
- दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों कोजिनके 90% से अधिक अंक आएंगे उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा !
- इस योजना सेप्रदेश में डिजिटल सशक्तिकरण की क्षमता को बढ़ाना है !
- राज्य के मेधावी छात्रइंटरनेट से जोड़कर के अपनी स्किल को और बढ़ा पाएंगे !
- छात्रों को देश दुनिया में चल रही टेक्नोलॉजी से संबंधित जागरूकता मिलेगी !
Free Laptop Yojana Eligibility 2024
- फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के छात्र ही उठा पाएंगे !
- फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्मवहीं छात्र भर पाएंगे जिनके अंक दशमी कक्षा में 90% से अधिक है !
- हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना मैं उनको शामिल किया गया है जो गरीब तबके के छात्र होंगे !
- प्रदेश सरकार केवल 500 लैपटॉप ही वितरित करेगी !
हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना की पांच श्रेणियां ?
पहली श्रेणी – हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना की पहली श्रेणी में उन टॉप 100 छात्रों को रखा गया है ,जो प्रदेश भर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे ! वह छात्र किसी भी जाति या समुदाय के हो सकते हैं !
दूसरी श्रेणी – दूसरी श्रेणी में उन 100 छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा , जो सामान्य श्रेणी से होगी !तथा उन्होंने प्रदेश भर मेंसबसे अच्छा प्रदर्शन किया हो !
तीसरी श्रेणी – तीसरी श्रेणी में100 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे ! यह लैपटॉप उन छात्रों के लिए है जो अच्छा प्रदर्शन और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो !
चौथी श्रेणी – चौथी श्रेणी में 100 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे ! यह लैपटॉप अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए है !
पांचवीं श्रेणी – पांचवीं श्रेणी में शो लैपटॉप दिए जाएंगे ! यह लैपटॉप अनुसूचित जाति के छात्राओं के लिए निर्धारित किए गए हैं !
Haryana Free Laptop Vitran Yojana 2024 Documents
- छात्र का आधार कार्ड
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
- छात्र की फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
Haryana Free Laptop Vitran Yojana Apply Online
- हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको स्कूल के प्रिंसिपल से मिलना होगा !
- स्कूल से ही आपको फ्री लैपटॉप वितरण योजना फार्म प्राप्त कर लेना है !
- मुक्त लैपटॉप योजना फॉर्म को भली भांति भर लेना है !
- इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न कर लेना है !
- आपको यह फार्म अपने ही स्कूल में जमा कर देना है !
- आपके द्वारा भरा गया फॉर्म आपका स्कूल ही ऑनलाइन आवेदन करेगा !
- इस फॉर्म को आपको एक रसीद स्कूल की तरफ से प्रदान की जाएगी !
- कुछ समय इंतजार करने के बाद आपको स्कूल से ही यह जानकारी मिलेगी कि आपके लैपटॉप मिलने वाला है !
- इस प्रकार आप हरियाणा फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2024 का लाभ उठा सकते हैं !
Free Laptop Yojana 2024- FAQ
फ्री लैपटॉप योजना 2024 क्या है ?
हरियाणा सरकार के द्वाराअपने मेधावी छात्रों को जिनके 90% से अधिक अंक दसवीं कक्षा में आएंगे उन्हें मुक्त लैपटॉप देने का ऐलान 2030 में किया गया था ! यह स्कीम अभी भी चल रही है जिससे इस योजना का लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं !
मुफ्त लैपटॉप स्कीम किस राज्य में चल रही है ?
विद्यार्थी को यह बताना चाहेंगे कि यह स्कीम ज्यादातर राज्यों में चलती है ! लेकिन आज हम इस आर्टिकल में हरियाणा सरकार के द्वारा मुक्त लैपटॉप वितरण योजना के विषय में जानकारी प्रदान की है ! यदि आप हरियाणा राज्य के छात्र हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !