bihar kvp free computer training

bihar kvp free computer training / युवाओ को मिलेगा फ्री कंप्यूटर सिखाने का मौका

अगर आप बिहार के रहने वाले या आप का निवास प्रमाण पत्र बिहार का है ! आप हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास है ! तो बिहार सरकार द्वारा एक नई योजना जिसे bihar kvp free computer training के नाम से जाना जाता है ! इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्रदान किया जाएगा !

bihar kvp free computer training के माध्यम से बिहार सरकार अपने यहां के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से फ्री में कंप्यूटर कोर्स कराने जा रही है ! अगर आप  भी kvp free computer training  करना चाहते हैं ! तो इस आर्टिकल ध्यान से पढ़ें और दी गई जानकारी को फॉलो  करके इस प्रोग्राम के माध्यम से  जुड़े !

Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel

bihar kvp free computer training 2023

आर्टिकल के माध्यम से हम सभी बिहार बिहार के छात्र-छात्राओं जिन्होंने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा पास कर ली है ! उन छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार द्वारा फ्री में कंप्यूटर कोर्स कराने जा रही है ! बिहार की  सरकार ने bihar kvp free computer training का शुभारंभ किया है ! इसके माध्यम से कौशल परीक्षण छात्र एवं छात्राओं को प्रदान किया जाएगा !

 अगर आप  भी kvp free computer training करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा ! KVP की फुल फॉर्म की बात करें ! तो उसका फुल फॉर्म होता है कुशल युवा प्रोग्राम जिसे शॉर्टकट में KVP  के नाम से जाना जाता है !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

 kvp free computer training documents / कुशल युवा प्रोग्राम के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए 

अगर आप बिहार के निवासी हैं और कंप्यूटर का कोई भी कोर्स करना चाहते हैं ! तो बिहार सरकार द्वारा bihar kvp free computer training स्किल प्रोग्राम की शुरुआत की है ! जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में स्किल प्रदान की जाएगी ! इसके लिए छात्र छात्राओं को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है !  इसके लिए छात्र एवं छात्राओं के पास निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है जो निम्न है !

  1.  मूल निवास प्रमाण पत्र बिहार राज्य का
  2.  लाभार्थी का आधार कार्ड 10वीं व 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  3.  मोबाइल नंबर
  4.  पासपोर्ट साइज फोटो
  5.  जाति प्रमाण पत्र

 आदि दस्तावेजों का होना आवश्यक है अन्यथा आप bihar kvp free computer training  प्रोग्राम का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पंजीकरण कराने हेतु कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए 

बिहार सरकार  के Skill program के तहत kvp free computer training  प्रोग्राम में अपना पंजीकरण कराने के लिए आपके पास निम्न  योग्यताएं होनी चाहिए !

  1. Bihar KVP Registration 2023  के लिए सभी छात्र छात्राओं की आयु 15 से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! लेकिन कुछ विशेष जाति के लिए इसमें छूट भी प्रदान की गई है! जैसे कि एससी एसटी के लिए 33 साल, ओबीसी के लिए 31 साल निर्धारित की गई है !
  2. bihar kvp मैं आवेदन करने के लिए कम से कम छात्र छात्रा का 10 वीं पास होना आवश्यक है !
  3.  मगर किसी छात्र द्वारा अन्य कोर्स भी किए गए हो ! तो वह भी इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है !

Apply online for Bihar KVP free computer training 2023 / बिहार के कौशल युवा प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बिहार के सभी छात्र छात्राओं को जो कौशल युवा प्रोग्राम( KVP)  के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं ! वह निम्न तरीकों से कौशल युवा प्रोग्राम मैं अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकती हैं !

  1.  सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट skillmissionbihar.org  पर जाना होगा
  2.  ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम पेज दिखाई देगा
  3.  आपको वहां पर NEW Applicant Registration  पर क्लिक करना होगा
  4.  NEW Applicant Registration पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  5.  रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना पड़ेगा !
  6. इसके बाद आपको लॉगइन करना होगा
  7.  लॉग इन करने के बाद आवेदक फार्म खुलेगा जिसे आप ध्यान पूर्वक भरना होगा
  8.  आपसे कुछ दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने के लिए कहा जाएगा 
  9. दस्तावेजों को अपलोड कर देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

 इस प्रकार आप बिहार के कौशल युवा प्रोग्राम के तहत स्किल प्रोग्राम में शामिल होकर कंप्यूटर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

KVP प्रोग्राम क्या है इसके लाभ क्या हैं ?

बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार जी और डिप्टी सीएम माननीय तेजस्वी यादव के नेतृत्व की बिहार सरकार के द्वारा बिहार के छात्र छात्राओं के लिए कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की है ! इस प्रोग्राम के तहत बिहार के गरीब से गरीब छात्र एवं छात्राओं को सरकार के द्वारा उन्हें कम से कम एक स्किल प्रदान करना लक्ष्य है ! इसके तहत छात्र को कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है !

 इस योजना के तहत छात्र को एक भी रुपए देने की आवश्यकता भी नहीं है ! बस इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ! रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप स्किल प्रोग्राम के केंद्रों पर जाकर आसानी से स्किल प्राप्त कर सकते हैं !

How to check  status of Bihar KVP free computer training / बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का स्टेटस  कैसे  देखें

बिहार युवा कौशल प्रोग्राम के तहत जिन छात्र एवं छात्राओं ने इसके तहत रजिस्ट्रेशन करवाया था ! वह अपना स्टेटस देखना चाहते हैं ! तो वह आसानी से अपना स्टेटस घर बैठे देख सकते हैं उसके लिए आपको  बिहार सरकार की ऑफिशियल व्यवसाय पर जाना होगा !

bihar kvp free computer training 2023 के तहत आपने अपना आवेदन किया है और आप स्टेटस देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं

  1.  होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Application status  पर क्लिक करना होगा
  2.  क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर स्टेटस पेज खुलेगा ! इसमें आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन की आवेदन संख्या को दर्ज करना होगा
  3.  आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना होगा
  4.  आपके आवेदन का स्टेटस दिखा दिया जाएगा

 इस प्रकार से आप अपने किए गए आवेदन का आसानी से घर बैठे देख सकते हैं !

bihar kvp free computer training के तहत मूल विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

पाठ्यक्रम 1     

                  संवाद कला( हिंदी / अंग्रेजी)-80 houre

                इसके तहत बोलचाल समाज पढ़ना लिखना  आदि की कला

                 वाक्य निर्माण करना व्याकरण उच्चारण शब्दावली आज का ज्ञान प्रदान किया जाएगा

 पाठ्यक्रम 2 

                    कंप्यूटर का ज्ञान– 120  घंटा ( हिंदी ,अंग्रेजी)

                     इसके तहत जागरूकता साक्षरता का छमता का ज्ञान प्रदान किया जाएगा

                     विंडो 7 ,इंटरनेट ब्राउजर, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट,

                     माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक . ऑफिस राइटर,  गूगल एप्स आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी !

 पाठ्यक्रम- 3

                     व्यवहार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल ( हिंदी/ अंग्रेजी)- 40 घंटा

                      समझ व्यक्तिगत क्षमता वर्धन हेतु प्रबंधन

                       दूसरों को समझना एवं उनके बीच पारस्परिक संबंधों को बनाए रखना

                        एक दूसरे के द्वारा प्रदत के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना

Conclusion

Bihar sarkar द्वारा अपनी राज्य के युवाओं को स्किल सिखाने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम जिसे KVP  भी कहा जाता है ! शुरू किया गया है ! इस कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से बिहार सरकार बिहार के छात्र छात्राओं को जिन्होंने दसवीं पास की है ! उनके लिए इस स्किल प्रोग्राम को शुरू किया है !

 इसके तहत सरकार कंप्यूटर का कोर्स भी  छात्रों को कराएगी और छात्र भी इस योजना का लाभ लेकर अपने अंदर कुछ स्किल को डिवेलप कर पाएंगे ! इससे की राज्य में बेरोजगारी को भी कम किया जा सकता है ! लोगों को अन्य कार्यों में भी लगाया जा सकता है ! जिससे कि वे अपना कुछ प्राइवेट कार्य  भी आसानी से कर सकें  !

FAQ

Que- कुशल युवा प्रोग्राम किस सरकार द्वारा शुरू किया गया ?

Ans-   KVP कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है !

Que-  बिहार कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स कितने दिनों में पूरा हो जाएगा ?

Ans-   बिहार कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स 6 महीने में पूरा हो जाएगा !

Que-  Bihar Kaushal Yuva program registration fee kitni hai !

Ans- बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन फीस के तहत सरकार के द्वारा फ्री किया गया

Que-  How to apply for Bihar Kaushal Yuva program( KVP) ?

Ans-  Bihar Kaushal Yuva program to apply online and offline both !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment