Table of Contents
csc se labour card renew kaise kare , how to renew shram card online
यदि आपने अपना Labour card /shram card/ majdur card बनवाया होगा ! तो आपको Sharam Card Renew करने की आवश्यकता होती है ! आज मैं आपको बताने वाला हूं , csc se labour card renew kaise kare ! आपको पता होगा लेबर / श्रम या मजदूर कार्ड बनाने के बाद उसे प्रत्येक साले रिन्यू कराना होता है ! जिसके लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर इसे कराना होगा ! Labour card /shram card/ majdur card बनाने के लिए भी आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जा सकते हैं !
लेबर कार्ड के विभिन्न फायदे श्रमिकों को दिए जाते हैं ! विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लेबरों को दी जाती हैं ! इसलिए आपको लेबर कार्ड बनवाना बहुत ही आवश्यक होता है ! आज मैं आपको बताऊंगा यदि आपका लेबर या श्रमिक कार्ड बना हुआ है ! तो आप उसके लिए अगली साल की फीस कैसे कटवा सकते हैं ! Labour Card Renew कर सकते हैं ! csc se labour card renew kaise kare जाने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ! मैं आपको यहां पर यह भी बताऊंगा csc se labour card कैसे बनाते हैं !
Benifits of Labour Card / लेबर ,श्रम या मजदूर कार्ड के फायदे
यदि आपका लेबर कार्ड बना हुआ है , तो आपको विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है ! लेबर कार्ड धारक को इन योजनाओं का लाभ समय-समय पर दिया जाता रहता है !
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
- पुत्री विवाह अनुदान योजना
- मेधावी छात्र योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- निर्माण कामगार आवास सहायता योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतन योजना
- शौचालय सहायता योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- निर्माण कामगार अमृता सहायता एवं पेंशन योजना
- निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना
- कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
- महात्मा गांधी पिता योजना !
Dacument for Labour card / लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
csc se labour card बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ! श्रम कार्ड, लेबर कार्ड या मजदूर कार्ड बनाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है !
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- नियोजन प्रमाण पत्र या मनरेगा कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
1. नियोजन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
csc se labour card renew kaise kare
यदि आपका लेबर कार्ड बना हुआ है , तो उसे प्रत्येक साल रिन्यू करना होता है ! यदि आपका आज से 1 साल का लेबर कार्ड हो जाता है ! तो आप इसे ऑनलाइन सीएससी के माध्यम से रिन्यू कर सकते हैं ! यदि 1 साल से अधिक समय हो जाता है और आपका Labour Card status in active show करता है ! तो आपको अपने नजदीकी श्रम कार्ड विभाग कार्यालय जाना होगा ! वहां से आप अपने लेबर कार्ड को रिन्यू करा सकते हैं ! इसलिए आपको ध्यान ये रखना है, कि जैसे ही 1 साल हो जाए ! आपको Online Labour card renew करा लें ! जिससे आपको इधर उधर भटकने की आवश्यकता ना हो ! मैं आपको आज बताने वाला हूं csc se labour card renew kaise kare ! यह करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आप Digital Seva Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
- अब आप अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें !
- सर्विस वाले सेक्शन में लेबर कार्ड सर्च करें !
- अब आप यूपी लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे !
- यहां पर आप लेबर कार्ड रिन्यू करने के ऑप्शन को चुने !
- आपसे आपका Labour Card Number जाएगा जो डालकर आप आगे बढ़े
- लेबर कार्ड का डिटेल खुल जाएगा !
- अब आपको 1 साल 2 साल या 3 साल जितने साल के लिए रिन्यू करना हो उसे सिलेक्ट कर ले !
- प्रत्येक साल की Labour card renewble fees ₹20 के हिसाब से फीस काटी जाती है !
- यदि आप 3 साल के लिए करते हैं तो आपको ₹60 फीस देनी होती है !
- अब आपको पेमेंट करके अपने लेबर कार्ड को रिन्यू कर लेना है !
csc se labour card kaise banaye
csc se labour card बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए दस्तावेजों को कंप्लीट करना होगा ! अब आप किसी भी अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएं ! csc vle से आप बोले कि हमें लेबर कार्ड बनवाना है ! वह आपसे आवश्यक दस्तावेज लेकर लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे ! ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं !
FAQ Abourt CSC Se Labour Card Kaise Renew Kare
लेबर कार्ड कैसे बनाएं ?
लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा !
सीएससी से लेबर कार्ड कैसे आवेदन करें ?
सीएससी से लेबर कार्ड आवेदन करने के लिए आपको Digital Seva Portal पर जाकर आवेदन करना होगा !
लेबर कार्ड रिन्यूअल फीस कितनी है ?
कार्ड को रिन्यू करने की 1 साल की फीस ₹20 है
क्या लेबर कार्ड रिन्यू ऑनलाइन किया जा सकता है ?
जी हां ,इसके लिए आपको csc center जाना होगा
लेबर कार्ड के लिए नियोजन प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ?
नियोजन प्रमाण पत्र दिया गया है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Pavan Jhagde
Vidya Nagar Nagla Patti Dayalbagh Agra
Chhipiya abhaypur bihriya shankarghd prayaghraj
labour card renew nhi ho paa rha h,