Table of Contents
e shram card benefits : रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या फायदे कौन उठा सकता है फायदा
e shram card benefits | ई श्रम कार्ड बेनिफिट्स | e shram card benefits in hindi | ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकते हैं | e shram card ke phayade | e shram card registration | e shram card ke labh | ई श्रम कार्ड के लाभ | ई श्रम कार्ड फायदे | ई श्रम कार्ड कैसे बनवाए | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन
ई श्रम कार्ड भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई स्कीम है ! e shram card benefits विभिन्न प्रकार के प्रदान करता है ! e shramik Registration के बाद क्या-क्या फायदे मिलेंगे आपको मैं बताने वाला हूं! यदि आपने अभी तक e shramik Registration नहीं किया है ,तो आपको कर लेना चाहिए ! UAN Card Registration Benifits किन को प्रदान किया जाएगा ,यह मैं आपको जानकारी देने वाला हूं ! जैसा कि आप जानते हैं श्रमिक पंजीयन करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होता है ! श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा श्रम कार्ड की शुरुआत की गई है ! जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का श्रमिक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है !
e shram card benefits in hindi आपको विभिन्न प्रकार से दिए जाएंगे ! श्रमिक रजिस्ट्रेशन के लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सीधा दिया जाता है ! e shram card ke labh के अंतर्गत आपको 2 lakh का दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance Cover) दिया जाता है ! जिसने e shramik panjiyan कराया है, उसे इस जीवन बीमा से जोड़ा जाता है ! जिससे भविष्य में होने वाले जोखिम पर उसके परिवार को इसका लाभ दिया जा सके !
UAN Card e shramik Registration Eligibility / बनवाने की पात्रता ?
UAN Card shramik Registration के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए
16 से 59 वर्ष आयु !
आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !
e shram card benefits dacuments / ई श्रम कार्ड फायदे डाक्यूमेंट्स
श्रम कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न दस्तावेज होने चाहिए
आधार कार्ड
आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
बैंक खाता नंबर आदि
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
ई श्रम कार्ड के अंतर्गत कितने लाख का फ्री बीमा मिलेगा ?
आज मैं आपको यह बताने वाला हूं कि e shram card ke phayade क्या है ! यदि आपकी श्रमिक रजिस्ट्रेशन करते हैं ,तो इसके आपको कौन-कौन से लाभ मिलने वाले हैं ! सरकार लगातार प्रयासरत है , कि श्रमिक क्षेत्र में लोगों का विकास हो सके ! इसी के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है ! ! जिससे भविष्य में होने वाले जोखिम ,आपदा, महामारी आदि में सरकार सीधा श्रमिकों को फायदा पहुंचा सके ! आने वाले समय में register.eshram.gov.in से श्रमिकों का डाटा सटीक मिल जाया करेगा ! जिससे सरकार सीधे श्रमिकों के खाते में किसी भी प्रकार की योजना का लाभ दे सकती है !
e shram portal पर रजिस्ट्रेशन श्रमिक को 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा ! श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है ! मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में श्रमिक को 2 लाख की धनराशि दी जाएगी ! यह वही श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है ,तो बीमा के अंतर्गत ₹100000 श्रमिक को प्रदान किए जाएंगे !
e shramik रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ?
भारत का कोई भी 16 से 59 साल का व्यक्ति ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है ! रजिस्ट्रेशन Shramik Portal के जरिए कामगार या तो खुद कर सकता है ! या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकता है ! रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है ! कामगारों को पोर्टल या csc center रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा !
ई श्रमिक कार्ड धारक की मृत्यु होने पर कैसे मिलेगा बीमा का लाभ
रजिस्टर्ड कामगार की मृत्यु होने की स्थिति में ,कामगार द्वारा नॉमिनी बनाए गए व्यक्ति या परिवार के सदस्य को ! संबंधित दस्तावेजों के साथ ई-श्रम पोर्टल/सीएससी पर दावा दायर करना होगा ! वे अपने संबंधित बैंकों से भी संपर्क कर सकते हैं ! 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कामगार को कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है ! ईश्रम परियोजना के तहत उन्हें उनका आधिकारिक लाभ प्राप्त रहेगा !
Self Registration for eshramik card / ई श्रम कार्ड खुद से कैसे बनाएं ?
यदि आप श्रम कार्ड खुद से बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1. सबसे पहले ही ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं !
2. अब Self Registration for eshram card के ऑप्शन पर क्लिक करें !
3. आप से मांगी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर कैप्चा कोड डालें !
4. नीचे ईपीएफओ और ईएसआईसी दोनों के नो ऑप्शन पर क्लिक करना है !
5. अब आप send otp पर क्लिक करें !
6. आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा ! जिसे आपको इंटर करना होगा !
7. बारी बारी से अपनी सभी जानकारी भर दें !
8. आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके आधार से ले ली जाएगी !
9. आपको अपने बैंक की डिटेल आदि भरनी होगी !
10. जिसे भरकर आप सबमिट कर दें !
11. अब आपका आश्रम कार्ड जनरेट कर दिया जाएगा !
Q1 : e shram Card क्या है ?
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूर इस कार्ड को बनवा सकते हैं ! यह एक कार्ड है जिसमें श्रमिकों का डाटा सुरक्षित होगा !
Q2 : e shram Card के लाभ ?
श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन करने पर 2 lakh का दुर्घटना बीमा दिया जाता है
Q3 : ई श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं ?
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको श्रमिक पोर्टल पर जाना होगा ! जहां पर ही shramik self registration पर क्लिक करके आवेदन करना होगा !
eshram
Mujhe e shram kard ki jarurat hai