Correction in e Shram card Online | ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे | e shram card correction | khud se eshram card kaise banaye | e shram card correction online | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये | how to apply for eshram card online | mobile se eshram card kaise bnaye
Table of Contents
e shram card correction & Online Registration | ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये
ई श्रम कार्ड में आप नाम, पता, जन्म तिथि सभी का सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं ! यदि आपने ई श्रम कार्ड बनाते समय किसी भी प्रकार की गलती की थी ! तो आप इसे ऑनलाइन खुद से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं आपको यह बताने वाला हूं ,कि आप e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! जब आपने eshram card online apply किया था , तो हो सकता है ! आपके श्रम कार्ड में आपका नाम गलत हो गया हो या पता गलत हो गया हो या जन्मतिथि गलत हो गई हो ! और आप उन्हें अब सुधारना चाहते हैं , तो आप इन सभी को ऑनलाइन ही घर से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं पूरा प्रोसेस आपको बताऊंगा ! कि कैसे अपने मोबाइल फोन से ही आप Correction in e Shram card Online कर सकते हैं !
ई श्रम कार्ड एक ऐसा कार्ड है , जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का बनाया जा रहा है ! यह भारत सरकार ने हाल ही में शुरू किया है ! जिससे सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा पहुंच सके ! अभी तक सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा नहीं था ! इसलिए सरकार मजदूरों को सीधा किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दे पा रही थी ! लेकिन अब सरकार के पास श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कामगार मजदूरों का डाटा होगा ! जिससे वह भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की योजना का लाभ यदि मजदूरों को देना चाहते हैं ! तो उसे सीधे डीबीटी के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं !
e shram card / बनवाने की पात्रता ?
- e shram card के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए
- 16 से 59 वर्ष आयु !
- आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
- ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
- असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
e shram card correction dacuments / श्रम कार्ड करेक्शन डाक्यूमेंट्स
श्रम कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न दस्तावेज होने चाहिए
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर आदि
How to apply for eshram card online / ई श्रम कार्ड कैसे बनाये
ई श्रम कार्ड आप दो तरीकों से बना सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है ,तो आप खुद से ही की श्रम कार्ड की वेबसाइट पर जाकर ! eshram registration कर सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक है ! तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! वहां पर जाकर आप ही eshram card aavedan करवा सकते हैं !
Self Registration for eshram card / ई श्रम कार्ड खुद से कैसे बनाएं ?
यदि आप श्रम कार्ड खुद से बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले ही ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं !
- अब Self Registration for eshram card के ऑप्शन पर क्लिक करें !
- आप से मांगी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर कैप्चा कोड डालें !
- नीचे ईपीएफओ और ईएसआईसी दोनों के नो ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आप send otp पर क्लिक करें !
- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा ! जिसे आपको इंटर करना होगा !
- बारी बारी से अपनी सभी जानकारी भर दें !
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके आधार से ले ली जाएगी !
- आपको अपने बैंक की डिटेल आदि भरनी होगी !
- जिसे भरकर आप सबमिट कर दें !
- अब आपका eshram जनरेट कर दिया जाएगा !
eshram card registration through csc / जन सेवा केंद्र से श्रम कार्ड कैसे बनाएं ?
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर्ड है ! तो आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा ! जहां पर csc center संचालक आपका ई श्रम कार्ड आवेदन करेगा ! इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता आदि सभी की जानकारी लेकर जाना होता है ! जन सेवा केंद्र से श्रम कार्ड बनाने के नियम स्टेप्स है !
- सबसे पहले Digital Sewa Portal पर जाएं !
- eshram card search करके क्लिक करें !
- अब आपकी eshram.gov.in पर पहुंचे जाएंगे !
- जहां पर आपको Register through CSC option मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है !
- अब आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन हो जाएं !
- जिस पर क्लिक करके वह आगे बढ़ेगा !
- लाभार्थी का सबसे पहले आधार कार्ड डालकर ओटीपी या बायोमेट्रिक से सत्यापित करेगा !
- अब आपको लाभार्थी की डिटेल सामने दिखेगी जिसे सत्यापित करना होगा !
- लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ जाए !
- आवासी जानकारी दर्ज करें !
- शैक्षिक योग्यता दर्ज करें !
- व्यवसाय विवरण दर्ज करें !
- स्वघोषणा का पूर्वावलोकन करें और टिक करें !
- अब लाभार्थी का यूएन कार्ड डाउनलोड करके उसे सौंप दें !
e shram card correction / ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे ?
यदि आपने अपना e shram card बना लिया है ,और उसमें किसी भी प्रकार की गलती हो गई है ! तो आप ही e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! यह मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं ! Correction in e Shram card Online करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे !
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको Already Register Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- आपको Eshram card self register portal पर भी redirect कर दिया जाएगा !
- वही मोबाइल नंबर यहां डालना है , जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया था !
- अब आपको कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है !
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर सबमिट करना है !
- अब आपके सामने आपका eshram card update portal खुल जाएगा !
- जिसमें आप किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं !
- सुधार करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा !
- फाइनल सबमिट करते ही आपकी श्रम कार्ड में नाम ,पता ,जन्मतिथि जो भी आपने बदला है वह सुधर जाएगा !
Correction in e Shram card through csc / ई श्रम कार्ड में जन सेवा केंद्र से सुधार कैसे कराएं
यदि आप मोबाइल फोन या लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं , और आपने ही श्रम कार्ड आवेदन कर आया था ! श्रम कार्ड आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती हो गई थी ! तो आप इसे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर सुधार करा सकते हैं ! eshram card में आप किसी भी प्रकार की गलती को सुधार करवा सकते हैं ! यदि आपने श्रम कार्ड बनवाते समय नाम, पता, जन्मतिथि आदि गलत कर दी थी ! तो आप सीएसई सेंटर पर जाकर इसे सुधार करा सकते हैं !
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Pavan Jhagde
Correction
On
Name nitesh Kumar bill domeya p.s p.o gurus dist Gaya bihar
Vijay Kumar Surendra Paswan village+Jaffar patti via desari pos rajapakar
Bihar 844504