Sewayojana Portal Registration Rojgarmela | UP Sewayojana Portal Registration | मुख्यमंत्री रोजगार मेला | UP Sewayojana Portal | Sewayojana Portal Login | UP Rojgarmela Registration | सेवायोजन रजिस्ट्रेशन | Rojgar Mela Registration | sevayojan.up.nic.in | सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन
Table of Contents
Sewayojana Portal Registration Rojgarmela | मुख्यमंत्री रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन
Rojgar Mela Registration उत्तर प्रदेश के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है ! जिस पर प्रदेश के बेरोजगार युवा अपना Sewa yojana Portal Registration Rojgarmela करके प्राइवेट बा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ! सेवायोजन पोर्टल पर सरकार प्रदेश भर में जितनी भी नौकरियों के लिए रिक्त पद निकलते हैं ! उन सभी की जानकारी सेवायोजन पोर्टल पर दी जाती है ! इस तरह से बेरोजगार युवाओं को एक जगह पर ही नौकरियों की जानकारी मिल सके ! इसका प्रयास सरकार sevayojan.up.nic.in के माध्यम से ढूंढ रही है ! सरकारी व प्राइवेट नौकरियां सेवायोजन पोर्टल पर समय-समय पर प्रकाशित की जाती है ! जिस युवा को नौकरी के लिए आवेदन करना हो वह सेवायोजन पर जाकर अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकता है !
Sewayojana Portal पर आप दोनों तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं ! यदि आप एक बेरोजगार युवा हैं , तो आपके लिए Job Seeker का ऑप्शन मिलेगा ! वहीं यदि आप एक Firm or Company है , तो आपके लिए Employer का ऑप्शन मिलेगा ! यदि आप एक युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं ! तो आप Job Seeker के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रोजगार मेला के लिए आवेदन कर सकते हैं ! वहीं यदि आप Firm or Company है , लोगों के लिए जॉब देने के लिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं ! उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन करने के लिए मैं आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं
sevayojan.up.nic.in portal kya hain / मुख्यमंत्री रोजगार मेला ?
sevayojan.up.nic.in एक ऐसा प्लेटफॉर्म है ! जिसके माध्यम से आप सरकारी और गैर सरकारी नौकरी के लिए घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं ! यदि उत्तर प्रदेश भर में किसी भी कंपनी यह सरकारी संस्थान के द्वारा नौकरी निकाली जाती है ! तो आपको इसकी जानकारी सेवायोजन पोर्टल पर मिल जाती है ! यदि आप पहले से ही Sewayojana Portal Registration Rojgarmela पर रजिस्टर्ड है ! तो आप एक क्लिक में ही उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ! बताए गए इस समय और दिनांक पर जाकर उस कंपनी में अपना इंटरव्यू दे सकते हैं ! यदि आप उस कंपनी की प्रोफाइल के अकॉर्डिंग पात्र हैं तो , आपको यह नौकरी दे दी जाती है ! मुख्यमंत्री रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी की विज्ञप्ति बताना व उनके लिए आवेदन करना है ! युवाओं को इधर उधर भटकने की आवश्यकता ना हो , इसलिए UP Sewayojana Portal सरकार के द्वारा शुरू किया गया है !
Sewayojana Portal Registration Rojgarmela Eligibility / रोजगार मेला आवेदन पात्रता
रोजगार मेला आवेदन करने के लिए आपको निम्न शर्तों का पालन करना होगा –
- अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो !
- आधार कार्ड होना आवश्यक है !
- कम से कम आपको पढ़ा लिखा होना आवश्यक है !
- प्रोफाइल कंप्लीट करने के लिए मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी होना आवश्यक है !
- नौकरी की सूचना प्राप्त करने के लिए ईमेल व मोबाइल नंबर भी आवश्यक होगा !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
यूपी फ्री लैपटॉप योजना | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
Sewayojana Portal Registration Rojgarmela / सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन ?
सेवायोजन रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको sevayojan.up.nic.in पर जाना होगा !
- अब आपको Are Your Job Seeker के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद Sewayojana Portal New Registration करना होगा !
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा , जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी है !
- Rojgar Mela Registration Portal पर नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी यूजर आईडी और 8 अंकों का पासवर्ड चुनना होगा !
- जब आप यह सभी जानकारी भर लेते हैं , तो आपको सम्मिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपका सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है !
- आगे आपको Sewayojan Portal Login क्लिक करके आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा !
- आपके सामने आपका पूरा प्रोफाइल खुल जाएगा ! जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल अपना पता अपनी
- एजुकेशन से रिलेटेड सभी जानकारी बारी-बारी भरनी होगी !
- जिससे आपका Profile Address Complete हो जाएगा !
- अब आप भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए रोजगार पोर्टल से ही आवेदन कर सकते हैं !
Uttar Pradesh Sevayojan Portal Benifit / उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल के लाभ
- समस्त सरकारी व गैर सरकारी नौकरी Rojgar Mela Portal पर उपलब्ध होंगी !
- Online Sewayojan Portal Registration कर सकते हैं !
- मोबाइल और ईमेल पर नौकरी की सूचना मिलेगी !
- कहीं भी कभी भी सेवायोजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं !
- श्रेणी ,स्थान ,विभाग एवं वेतन के अनुरूप नौकरियां खोजने की सुविधा उपलब्ध है !
Sewayojana Portal | Click Here |
Sewayojan Portal Registration | Click Here |
RojgarMela Login | Click Here |
Sevayojan Karyalay Registration Form | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
Rojgar Karyalay Registration / रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ?
यदि आप एक ही बेरोजगार युवक हैं ,और आप नौकरी की तलाश में है ! तो आप अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ! इसके लिए सरकार रोजगार मेला लगाती है ! यदि आप उसके लिए पात्र होते हैं ,तो आपको बुलाया जाता है और कंपनी में इंटरव्यू करा कर आप की दक्षता को नापा जाता है ! यदि आप कंपनी का इंटरव्यू पास कर लेते हैं , तो आपको नौकरी प्रदान की जाती है ! रोजगार कार्यालय में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके भरना होगा ! इस फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करना होगा !
डाउनलोड : रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म / सेवायोजन फॉर्म / रोजगार मेला फॉर्म
Rojgar Mela Character Certificate / रोजगार मेला आवेदन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
यदि आप सेवायोजन कार्यालय में आवेदन करना चाहते हैं , तो आपके लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है ! रोजगार मेला आवेदन करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना होगा ! इसके लिए आपको नीचे चरित्र प्रमाण पत्र का प्रारूप में दिया गया है ! जिसे डाउनलोड करके वह सभी आवश्यक जानकारी भरकर के संबंधित अधिकारी से बनवा होगा !
डाउनलोड : सेवायोजन पोर्टल चरित्र प्रमाण पत्र / रोजगार मेला चरित्र प्रमाण पत्र / रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन चरित्र प्रमाण पत्र
Sevayojana Portal Shapath Praman Patra / सेवायोजन पोर्टल शपथ प्रमाण पत्र
जब आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के लिए सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते हैं ! तो आपको एक सेवा मित्र एप्लीकेशन में पंजीकरण हेतु शपथ प्रमाण पत्र देना होता है ! जिस का प्रारूप निम्न प्रकार होता है ! जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करके सभी आवश्यक जानकारी हर ले ! अब आपको इस पर किसी अधिकारी से नोटरी करानी होती है ! तब आपका सेवा मित्र एप्लीकेशन में पंजीकरण हेतु शपथ पत्र तैयार हो जाता है !
डाउनलोड : सेवायोजन पोर्टल समर्थ शपथ प्रमाण पत्र / सेवा मित्र एप्लीकेशन में पंजीकरण हेतु शपथ प्रमाण पत्र
Sewayojana Portal Registration Rojgarmela FAQ ?
Q1 : सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन कैसे करें ?
इसके लिए आपको sevayojan.up.nic.in की वेबसाइट पर जाना होगा
Q2 : रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें ?
जब सरकार रोजगार मेला के लिए विज्ञप्ति जारी करें ,तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Q3 : रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ?
इसके लिए आपको नजदीकी श्रम विभाग में जाना होगा
Q4 : सेवायोजन पोर्टल क्या है ?
इस पोर्टल पर आप सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों की जानकारी वह आवेदन कर सकते हैं
Q5 : रोजगार मेला कब लगता है ?
रोजगार मेला सरकार की तरफ से विज्ञप्ति जारी करके बताया जाता है
Q6 : सेवायोजन पोर्टल रिन्यूअल कैसे करें ?
पोर्टल पर लॉगिन करके सेवायोजन रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण करें
ASSAM me hoga
sewa yojana me up ke liye avedan kar sakte hain