Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | PM Chhatravriti Yojana | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Aavedan | पीएम स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन | Pradhanmantri Scholarship Scheme Online Apply | PMSS Registration | PM Chhatravriti Scheme | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Eligibility | PM Scholarship Scheme (PMSS) | Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS)
Table of Contents
Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म | Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS)
प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है , कि उनके बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सके ! इसी को ध्यान में रखने हो रखते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकारें छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करती है ! ऐसी ही योजनाओं में Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana भी शामिल है ! प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्रों की मदद करती है ! Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) में भूतपूर्व सैनिक ,पूर्व तटरक्षक कर्मी ,पुलिसकर्मी एवं रेलवे कर्मी शामिल किए जाते हैं ! इनमें से जैसे आतंकी और नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए सिपाहियों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है !
PM Scholarship Scheme (PMSS) के अंतर्गत मध्यम से यदि पुलिसकर्मी असम राइफल ,आरपीएफ ,आरपीएसएफ विकलांग हुए ! तो इस स्कीम में बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ! Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को 2000 से ₹3000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है ! इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ! यदि छात्र विदेश 21कर पढ़ाई करना चाहता है ,तो उसके लिए इस योजना में शामिल करने का प्रावधान नहीं है !
आज हम आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! आप Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) में कैसे आवेदन कर पाएंगे ! किन व्यक्तियों को PM Chhatravriti Scheme में शामिल किया जाता है ! प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं !
What is Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप स्कीम ?
PM Chhatravriti Scheme केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाती है ! इस योजना के अंतर्गत 2000 से लेकर ₹3000 तक की छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जाती है ! इस योजना में पुलिसकर्मियों ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस ,असम राइफल्स सैनिकों की मृत्यु ! या नक्सली हमले के कारण उनकी सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर लाभ दिया जाता है ! प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ मान्यता प्राप्त संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र ही उठा सकते हैं ! यदि आप भी Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration करना चाहते हैं ! तो आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है !
Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों, असम राइफल्स ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ! जिनकी किसी भी आतंकी हमले ,नस्ली हमले या फिर सेवा के दौरान मृत्यु हो चुकी है ! PM Scholarship Scheme (PMSS) के माध्यम से मृतक परिवार के बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ! जिससे बच्चे आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू कर सकें ! इसलिए सरकार ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम का शुभारंभ किया है ! इसका उद्देश्य बेसहारा बच्चों को आगे और उच्च शिक्षा में आने वाली बाधाओं को हटाना है ! जिससे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करके अपना जीवन यापन अच्छा बना सकें !
Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Key Point
योजना का नाम प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
आरंभ किसने कि केंद्र सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट click
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
यूपी फ्री लैपटॉप योजना | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
Who Can Apply for Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों, असम राइफल्स ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ! जिनकी किसी भी आतंकी हमले ,नस्ली हमले या फिर सेवा के दौरान मृत्यु हो चुकी है ! के जवान के परिवार वाले ही आवेदन कर सकते हैं !
Pradhanmantri Scholarship Scheme time / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की अवधि
स्कॉलरशिप अवधि
WARB, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स 5 वर्ष (पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार)
RPF/RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे 5 वर्ष (पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार)
Kendriya Sainik Board (KSB) Official Website | Click Here |
Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration | Click Here |
PMSS Renewable Link | Click Here |
PMJAY | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) / चयन प्रक्रिया
अधिक आवेदन मिलने पर चयन शहीद जवानों या फिर युद्ध या ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों के ग्रेड के आधार पर किया जाता है !
Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel killed in action.
Ex Coast Guard personnel disabled in action and boarded out of service with disability attributable to Military / Coast Guard service.
Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel who died while in service for causes attributable to Military / Coast Guard Service.
Ex Coast Guard personnel disabled in service with disability attributable to Military / Coast Guard Service.
Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel in receipt of gallantry awards.
Wards / Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel (PBOR Only).
Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ?
प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको Kendriya Sainik Board (KSB) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको 2 पार्ट से भरना होगा
- पहले पार्ट में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जो आपको भर देनी है
- दूसरे पाठ में आपसे और जानकारी मांगी जाएगी जिससे आपको सही-सही भरकर सबमिट कर देना है