Ayushman Mitra Registration | आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन | Ayusman Mitra Id Kiase Bnaye | आयुष्मान मित्र भर्ती | Ayushman Mitra Avedan | PMJAY Ayushman Mitra Registration | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना | Ayushman Bharat Eligibility | PMJAY New Registration | Ayushman Bharat Hospital List | Ayushman Mitra login Link | PMJAY Hospital List
Table of Contents
New Ayushman Mitra Registration | Ayusman Mitra Id Kiase Bnaye | आयुष्मान भारत मित्र रजिस्ट्रेशन
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Ayushman Bharat Yojana में अब आप खुद का रजिस्ट्रेशन कर के लोगों की मदद कर सकते हैं ! Ayushman Mitra Registration स्टार्ट हो चुके हैं ! यदि आप Ayushman Mitra बनकर लोगों की मदद करना चाहते हैं ! तो आप खुद ही ऑनलाइन आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! महज 5 मिनट में आपको आयुष्मान मित्र की लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है ! इसके बाद आपको एक पोर्टल असाइन कर दिया जाता है ! जिसमें आप व्यक्तियों के कितने आयुष्मान कार्ड बने हैं ! उन्हें क्या सुविधाएं देनी है ,उन्हें कैसे इलाज कराने में सहायता करनी है ! इत्यादि चीजों की जानकारी दी जाती है !
Ayushman Mitra बनकर आप लोगों को बीमारी के समय सहायता प्रदान कर सकते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल में यह जानकारी देने वाले हैं ,कि आप How to Register for Ayushman Mitra कर पाएंगे ! आप आयुष्मान मित्र बनकर लोगों को कैसे Golden Card बना पाएंगे ! जिन व्यक्तियों के Ayushman Bharat Village/Block/District List में नाम नहीं है ,उन्हें आप क्या सहायता कर पाएंगे ! यदि किसी भी व्यक्ति को Ayushman Bharat Yojana New Registration कराना है तो कैसे करा पाएंगे !
Who Can Register for Ayushman Mitra / आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है ?
यदि आप आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान मित्र बनना चाहते हैं ! तो आप इसके लिए खुद भी आवेदन कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत Ayushman Mitra Registration के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है ! इसमें आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है ! यदि आपके पास आपका आधार कार्ड और उस आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है ! तो आप ऑनलाइन ही आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana को लगातार सरकार लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है ! जिससे लोग अपने बीमारियों का सही से इलाज करा सके ! इसके लिए Ayushman Mitra Bharti के लिए भी कुछ खास योग्यता नहीं रखी गई है ! क्योंकि इसमें सरकार सिर्फ वॉलिंटियर आपको रजिस्ट्रेशन करने का मौका दे रही है ! आप अपने गांव ,रिश्तेदार दोस्त आज की जन आरोग्य योजना के तहत Ayushman/Golden Card बनवा सकते हैं ! उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं ! साथ ही उनका PMJAY List में नाम है या नहीं यह भी बता सकते हैं ! हम बात करें Ayushman Bharat new Registration कैसे होगा ?
Function of Ayushman Mitra / आयुष्मान मित्र के कार्य ?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं ! इन आयुष्मान सहायकों का मुख्य काम जन-जन तक PMJAY Yojana को पहुंचाना है ! जिसके तहत मुख्यता आयुष्मान मित्र लोगों को निम्न सेवाएं प्रदान कर पाएंगे !
- जो व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र है उसकी पात्रता चेक कर पाएंगे !
- पात्र व्यक्ति की आयुष्मान कार्ड बनाने में सीएससी के सहायता से मदद कर पाएंगे !
- PMJAY Hospital List देख पाएंगे !
- लोगों के अधिकारों को उन्हें समझा पाएंगे !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
यूपी फ्री लैपटॉप योजना | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
Ayushman Bharat Yojana Hospital List / आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट -पीएमजय हॉस्पिटल लिस्ट
आयुष्मान मित्र को यह अथॉरिटी होगी , कि वह अपने नजदीकी Ayushman Bharat Hospital List को देख सकेगा ! जिससे कोई भी व्यक्ति यदि बीमार होता है , तो उसे वह उस हॉस्पिटल तक पहुंचा सके ! PMJAY Hospital List आयुष्मान मित्र के पोर्टल पर दिखाई देगी ! जिससे आयुष्मान मित्र लाभार्थी को गोल्डन कार्ड के साथ अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता प्रदान कर सके ! आप खुद भी आयुष्मान ayushman bharat hospital list देख सकते हैं !
Ayushman Bharat Yojana Eligibility / आयुष्मान भारत एलिजिबिलिटी -पीएमएवाई एलिजिबिलिटी
लोगों के मन में सवाल जरूर रहता है ,कि क्या वह आयुष्मान भारत के लिए पात्र हैं ! लोग यह जरुर सोचते हैं ,क्या वह पीएमजीवाई योजना के लिए पात्र हैं ! तो यह आप खुद भी अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं , कि क्या आप आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं या नहीं ! हालांकि आयुष्मान मित्र को कुछ स्पेशल राइट्स होंगे , जिससे वह अपने नजदीकी किसी भी लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना का पात्र है या नहीं यह जानकारी दे सकेगा !
क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कम करते हैं ! जिससे वह अपनी PMJAY Eligibility नहीं Check कर पाते हैं ! वह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं ! आयुष्मान मित्र का यह दायित्व होगा , कि वह ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक का पात्रता ,आयुष्मान कार्ड पीएमजय हॉस्पिटल लिस्ट आदि ढूंढने में मदद करें !
Ayushman Bharat Yojana New Registration / आयुष्मान भारत योजना न्यू रजिस्ट्रेशन ?
काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर होता है ,कि क्या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नया आवेदन किया जा सकता है ! अभी तक भारत सरकार ने लगभग 10 करोड परिवारों को पीएमजीवाई इसकी में शामिल किया था ! लेकिन अब यह दायरा बढ़ा दिया गया है ! यदि आपके पास अंतोदय राशन कार्ड है , तब भी आप अब आयुष्मान भारत योजना में पात्र माने जाएंगे ! अंतोदय राशन कार्ड धारक भी अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं ! आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा !
आयुष्मान मित्र का काम ऐसे ही लोगों को चिह्नित करके जिन्होंने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं ! उन्हें सीएससी सेंटर तक ले जाकर कार्ड बनवाने का रहेगा ! जो व्यक्ति New Ayushman Card बनवाना चाहते हैं , उन्हें वह सेंटर तक ले जाकर उनके PMJAY Card बनवा आएगा ! जिससे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विषय में अधिक जानकारी मिल सकेगी ! New PMJAY Card आप किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बनवा सकते हैं ! बशर्ते आप अंतोदय राशन कार्ड धारक हो या आप पहले से ही Ayushman Bharat Yojana List में सम्मिलित हो !
क्या आयुष्मान मित्र छूटे हुए व्यक्तियों का नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में जोड़ सकता है ?
सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ा दिया है ! अब आप अंतोदय राशन कार्ड धारक को भी आयुष्मान योजना में सम्मिलित करवा सकते हैं ! आयुष्मान मित्र अंतोदय राशन कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं ! Pradhan mantri Jan Arogya Yojana List जो सरकार ने 10 caror परिवारों को सम्मिलित किया था ! उनका भी गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है ! आयुष्मान मित्र उन व्यक्तियों का नाम नहीं जुड़ सकता है ,जिनके आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम नहीं है या जिन व्यक्तियों का अंत्योदय राशन कार्ड नहीं है !
PMJAY Official Website | Click Here |
Ayushman Mitra Registration Website | Click Here |
PMJAY Ayushman Mitra Aavedan Link | Click Here |
PMJAY Village Wise LIst | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
Ayushman Mitra Registration / आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत Ayushman Mitra Registration करना चाहते हैं ! तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ही आयुष्मान मित्र आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए बस आपको अपना आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर साथ में रखना होगा ! आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको PMJAY Website पर जाना होगा !
- इसके बाद Menu पर क्लिक करके Portal पर जाकर Ayushman Mitra लिंक पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मांगा जाएगा !
- Enter Mobile number and Aadhar no के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करके , ओटीपी वेरीफाई कराना होगा !
- अब आपका आधार ऑथेंटिकेशन ईकेवाईसी सक्सेसफुल हो जाएगा !
- आपका Ayushman Mitra id जनरेट कर दिया जाएगा !
- इस आयुष्मान मित्र आईडी को आप User id के तौर पर उपयोग कर पाएंगे !
- अब आप अपना PMJAY Portal पर जाकर आयुष्मान मित्र के लिए लॉगिन कर सकते हैं !
- आपके सामने Ayushman Mitra Dashboard खुलकर आ जाएगा !
- जिसमें विभिन्न प्रकार की सेवाओं को आप लोगों के तक पहुंचा सकते हैं !
Full Live Registration Process of ayushman mitra id
Benifits of Ayushman Mitra Registration / आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन के लाभ ?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लोगों के हेल्थ से जुड़ी है ! जिसके तहत सरकार 5 lakh तक का मुफ्त इलाज प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में देती है ! जिन व्यक्तियों के Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana List में नाम है ! उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं , लेकिन सरकार ने अब आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करने का प्रस्ताव जारी किया है ! जिसके तहत आप आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं ! लेकिन यदि हम आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन के लाभ के बारे में बात करें ! तो सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक लाभ नहीं दिया जा रहा है ! आप आवेदन करके अपने लोगों अपने समाज के लोगों की सहायता कर सकते हैं ! जैसे कि Ayushman Eligibility, New Ayushman Registration, Ayushman Hospital List, PMJAY Hospital List आदि को ढूंढने में !
Ayushman Mitra Registration FAQ :
Q1 : आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
Q2 : आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन पात्रता ?
आपके पास आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए
Q3 : क्या आयुष्मान मित्र नया आयुष्मान आवेदन करा पाएंगे ?
नहीं
Q4 : क्या आयुष्मान मित्र को सरकार की तरफ से वेतन दिया जाएगा ?
नहीं
Q5 : आयुष्मान मित्र के कार्य ?
लाभार्थियों की पात्रता ,न्यू आयुष्मान कार्ड ,पीएमजय हॉस्पिटल लिस्ट आदि को ढूंढने में सहायक
Q6 : क्या आयुष्मान मित्र को ट्रेनिंग दी जाएगी ?
इसकी अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है
Q7 : आयुष्मान मित्र वेतन ?
यह एक समाज सेवा है , इसलिए इसमें वेतन का कोई भी प्रावधान नहीं है
Q8 : आयुष्मान मित्र आईडी कैसे बनाएं ?
इसके लिए आपको आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करना होगा
Q9 : आयुष्मान मित्र लॉगिन कैसे करें ?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
Q10 : आईडी बनने के बाद क्या करना होगा ?
अब आप आयुष्मान मित्र लॉगइन पोर्टल पर जाकर अपने आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं !
1 thought on “Ayushman Mitra Registration”