Table of Contents
आयुष्मान कार्ड और हेल्थ कार्ड में अन्तर /Diffirence between ayushman card and digital health card
दोस्तों भारत सरकार स्वास्थ्य के संबंध में दो बहुत ही बड़ी स्कीम चला रही है ! पहली स्कीम का नाम है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम (Pradhanmantri Ayushman Bharat scheme) ! इस स्कीम के तहत लोगों को में फ्री में 5 lakh तक का मुफ्त में इलाज किया जाता है ! जिसके लिए नागरिकों को अपना आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड (Ayushman card /golden card ) बनवाने की आवश्यकता पड़ती है ! आज हम यही जानेंगे कि Diffirence between ayushman card and digital health card के बारे में ! इन दोनों स्कीमों के क्या फायदे हैं या क्या नुकसान है ! आप हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते हैं !
वही हाल ही में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (Pradhanmantri digital Health Mission) किस शुरुवात की हैं ! जिसके तहत हेल्थ आईडी कार्ड (digital health ID card) बनाने स्टार्ट किए हैं ! यह दोनों स्कीम भारत सरकार के अधिग्रहित संचालित की जा रही है ! इन स्कीमों में देश के नागरिकों को हेल्थ संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जाता है ! डिजिटल हेल्थ आईडी भारत के प्रत्येक नागरिक बनवा सकता है ! इस स्कीम के तहत प्रत्येक व्यक्ति का जन्म से लेकर मृत्यु तक का चिकित्सा संबंधी जानकारी एकत्रित की जाती है !
तो आपकी यह मन में सवाल जरूर होगा कि आखिरकार इन (Diffirence between ayushman card and digital health card) दोनों स्कीमों में क्या अंतर है ! दोनों ही Scheme में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं ! साथ ही दोनों यह स्कीम लोगों के स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही हैं !
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम /Pradhanmantri Ayushman Bharat scheme
Pradhan Mantri jan Arogya Yojana सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना हैं ! प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम के तहत देश में लगभग 10 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं ! हालांकि सरकार ने अभी इसमें कुछ चेंजमेंट कर दिया है और अब अंतोदय राशन कार्ड धारकों के भी आयुष्मान या गोल्डन कार्ड बनाए जाने लगे हैं !
Ayushman Bharat scheme के तहत जिन व्यक्तियों के पास आयुष्मान कार्ड होता है ! उनका मुफ्त में 5 lakh तक का सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जाता है !भारत सरकार ने 10 करोड़ उन व्यक्तियों को चुना है जो गरीब वर्ग से आते हैं मध्यम वर्ग से आते हैं ! इन सभी को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी !
देश भर में लगभग सभी लोगों के आयुष्मान या गोल्डन कार्ड बन चुके हैं ! अब सरकार ने अंतोदय राशन कार्ड धारकों की भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर दी है !
आयुष्मान कार्ड क्या है / What is Ayushman Card
भारत सरकार की महत्व महत्वाकांक्षी स्कीम PMJAY के तहत 10 caror व्यक्तियों के आयुष्मान या गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं ! आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ! सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में जाकर 5 lakh तक का मुफ्त इलाज 1 साल में करा सकता है ! जिन व्यक्तियों के आयुष्मान भारत स्कीम में नाम है उन सभी के गोल्डन कार्ड बनने के बाद वह मुफ्त में इलाज करा सकता है ! जिन व्यक्तियों के नाम है उन सभी के अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं ! प्रत्येक व्यक्ति को 1 साल के अंदर 5lakh वर्ष का मुफ्त में इलाज किया जाता है ! इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है !
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं / How to Make Ayushman Card-Golden Card
सरकार ने जब यह स्कीम चालू की थी ! तब लगभग देश में 10 करोड़ नागरिकों को चयनित किया गया था ! यह चयन 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर हुआ था ,साथ ही जो व्यक्ति अत्यंत गरीब वर्ग से आते हैं , उनको भी इस सूची में शामिल किया गया था ! जिन व्यक्तियों के आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम हैं ,उन सभी को आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ! सरकार ने घर पर आयुष्मान भारत लिस्ट (Ayushman Bharta List) भी भेजी है ! जिनके पास सरकार से आयुष्मान लिस्ट भेजी गई है उन सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने हैं ! यदि आपका आयुष्मान भारत स्कीम में नाम है तो आप जन सेवा केंद्र (CSC) में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं !
Make Ayushman Card-Golden Card आपको सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी केवाईसी करानी होती है ! इसके पश्चात आपको कुछ दिनों के बाद आपका कार्ड दे दिया जाता है ! एक परिवार में जितने भी सदस्यों के नाम होते हैं ,उन सभी का अलग-अलग गोल्डन कार्ड बनाया जाता है ! सभी सदस्यों के अलग-अलग केवाईसी करके उन्हें गोल्डन कार्ड दिया जाता है ! इसके पश्चात वह सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में जाकर अपना मुफ्त में इलाज करा सकते हैं ! आयुष्मान भारत की स्कीम में अस्पतालों की सूची निर्धारित (list of Ayushman Bharat Hospital) की गई है ! आप उन्हीं निर्धारित अस्पतालों में जाकर अपना golden Card दिखाकर उसका लाभ ले सकते हैं !
गोल्डन कार्ड या आयुष्मान कार्ड के लाभ / Benifits of Golden or Ayushman Card
सरकार का मुख्य उद्देश्य इस स्कीम में जुड़े व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से है ! यदि आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है ,तो आपको 5 lakh तक का प्रत्येक वर्ष मुफ्त में इलाज किया जाता है ! यदि परिवार में आपके पास गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को 1 साल में 5 lakh तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है ! यह इलाज आप भारत सरकार के द्वारा जारी की गई अस्पतालों की सूची (list of Ayushman Bharat Hospital)में जाकर करा सकते हैं ! आयुष्मान भारत स्कीम में अस्पतालों की सूची आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ! गोल्डन कार्ड का या आयुष्मान कार्ड का मुख्य लाभ ₹5 lakh का मुफ्त में इलाज दिया जाना है !
आयुष्मान कार्ड से कैसे इलाज कराएं / How do you get treatment under Ayushman card
आपके पास भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया आयुष्मान भारत कार्ड है ! तो आप pmjay में लिस्टेड अस्पतालों में जाकर मुफ्त में इलाज करा सकते हैं ! इसके लिए सबसे पहले आपके पास अपना आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड और राशन कार्ड होना आवश्यक है ! यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है ,तो आप उस अस्पताल में जाएं जहां पर आयुष्मान भारत स्कीम से इलाज होता है ! वहां पर जाकर आपको एक अलग Pmjay का काउंटर मिलेगा ! अब आपको वहां पर अपना Golden Card दिखाकर संबंधित अस्पताल में भर्ती होना है ! इसके बाद आप का इलाज का सारा खर्च आपके गोल्डन कार्ड के माध्यम से अस्पताल वहन करता है ! इस स्कीम में मेडिकल के संबंधित सभी टेस्ट व दवाइयां बिल्कुल मुफ्त में आपको प्रदान की जाती है !
प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है / Pradhanmantri digital Health Mission -ABDM
दोस्तों भारत सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी एक बहुत ही बेहतरीन स्कीम की शुरुआत की है ! जिसका नाम प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन रखा गया है ! Ayushman Bharat Digital Health Mission के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा रहा है ! यह Healt ID Card आप किसी भी जनसेवा केंद्र से बनवा सकते हैं ! यदि आप इंटरनेट से परिचित हैं ,तो आप स्वयं भी डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं !
इस कार्ड में आपके सभी मेडिकल के रिकॉर्ड संग्रहित किए जाएंगे ! यदि आप कभी बीमार होते हैं, तो आपने कौन से टेस्ट कराए या कौन सी दवाइयां ली ! इन सभी की जानकारी आपके हेल्थ आईडी कार्ड में संग्रहित होंगी ! भविष्य में आप जब भी किसी चिकित्सा संबंधी बीमारी से पीड़ित होंगे ! तो आप अपने डॉक्टर को अपना पुराना रिकॉर्ड Digital Health Id Card के जरिए दिखा सकते हैं ! आपका पुराना स्वास्थ्य डाटा देखकर आगे इलाज करेगा ! Health ID के जरिए डॉक्टर आपके पुराने बीमारी पुराने टेस्ट पुरानी दवाइयों के विषय में जानकारी हासिल कर लेगा ! उसी को आधार बनाकर आपका वर्तमान में इलाज किया जाएगा ! जिससे डॉक्टर को इलाज करने में काफी सहायता मिलेगी !
हेल्थ आईडी कार्ड क्या है / What is Health ID Card
भारत सरकार ने Ayushman Bharat Mission की शुरुआत की है ! इस मिशन के जरिए प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा रहा है ! यह एक प्रकार का कार्ड है जिसमें आपकी भूतकाल के सभी मेडिकल रिकॉर्ड संग्रहित होंगे ! जैसे कि आपको पहले कौन सी बीमारी थी ,आपने पहले कौन से टेस्ट कर आए हैं ,यह आपने पहले कौन सी दवाइयों का उपयोग किया है ! यह सभी जानकारी आपके Health Card में संग्रहित होगी ! जिससे भविष्य में होने वाली बीमारियों का सही से इलाज किया जा सके ! इस कार्ड से डॉक्टर को आपके old बीमारियों व टेस्ट के बारे में आसानी से पता चल जाएगा ! जिससे वह वर्तमान में बीमारी का अच्छे से इलाज कर सकेगा ! डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का सरकार बनवा रही है ! जो कि मुफ्त में आप किसी भी जनसेवा केंद्र (Common Service Center) पर जाकर बनवा सकते हैं !
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनवाएं / How to Register Digital Health id Card
सरकार ने प्रत्येक नागरिक का हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा है ! इसे बनवाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ! आप किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं ! यदि आप इंटरनेट या मोबाइल से परिचित हैं ,तो आप प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर जाकर इसे खुद भी बना सकते हैं ! यहां पर आपको जाकर अपना आधार व अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होती है !
आपका 5 मिनट में डिजिटल डिजिटल हेल्थ कार्ड बनकर तैयार हो जाता है ! आप इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख ले ! हेल्थ आईडी कार्ड सरकार के द्वारा मुफ्त में बनाए जा रहे हैं ! यदि आप जन सेवा केंद्र पर जाकर भी कार्ड बनवाते हैं ! तब भी आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है ! डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ कार्ड मुफ्त में प्रदान किया जाता है !
हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ / Benifits of Health id Card
यदि आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवाते हैं ,तो आप के सभी भूतकाल वर्तमान काल के मेडिकल रिकॉर्ड इस कार्ड में संग्रहित होते हैं ! जिससे आने वाले समय में आप जब भी बीमार होते हैं तो आप का पिछला रिकॉर्ड डॉक्टर इस कार्ड के जरिए जान लेता है ! जिससे वह वर्तमान बीमारी का अच्छी तरह से इलाज कर सकता है ! Health id का प्रमुख लाभ आपके पिछले मेडिकल रिकॉर्ड को संग्रहित करना है ! जिससे भविष्य में होने वाली बीमारियों का पूर्वा अनुमान लगाया जा सके और वर्तमान में होने वाली बीमारियों का सुव्यवस्थित तरीके से इलाज किया जा सके !
आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आईडी कार्ड में अंतर /Diffirence between ayushman card and digital health card
Pradhanmantri jan Arogya Yojana | Pradhanmantri ayushman bharat mission |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम | प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन |
यह एक भारत सरकार की स्कीम है | डिजिटल हेल्थ मिशन भी भारत सरकार की ही स्कीम है |
आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड बनाया जाता है | यह स्कीम के तहत पिस्टल हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाता है |
pmjay स्कीम के तहत मुफ्त में प्रतिवर्ष 500000 का इलाज किया जाता है | इस स्कीम के अंतर्गत आपका पिछला मेडिकल रिकॉर्ड संग्रह किया जाता है |
इस स्कीम में आयुष्मान कार्ड 10 करोड़ व्यक्तियों का बनाया जाना है | डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाना है |
यह आप सीएससी सेंटर से ही बनवा सकते हैं | यह आप सीएसई सेंटर या खुद से भी बना सकते हैं |
Hame bhut jaruri h golden card ka but Rasan card h check karane pr mera family ka name nhi show Kar rha Mai kya karu? Ayushman card ki Argent h .Father’s ko operation krana h.please suggests me.