sharab theka kaise khole

sharab theka kaise khole,UP Wine Shop/ Sharab ka theka (UP Excise Lottery 2020-21, Beer Wine Shop)

प्रदेश में दारु का ठेका का आवंटन या नवीनीकरण ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होता है ! यह आवंटन उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग (UP Excise Department) नोटिफिकेशन बताकर करता है ! पिछले कुछ सालों से प्रदेश सरकार ने दारू का ठेका खोलने (sharab theka kaise khole) के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने स्टार्ट कर दिए हैं ! दारू के ठेका लेने के लिए आपके पास हैसियत प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ! जिस आवेदन कर्ता के पास हैसियत प्रमाण पत्र होगा वह देसी शराब ,अंग्रेजी शराब , बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर पाएगा ! प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें लेने के लिए लॉटरी सिस्टम स्टार्ट कर दिया है ! इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड ,हैसियत प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने आवश्यक है !

शराब /दारू की दुकान के प्रकार

दारू/शराब का ठेका लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है , कि यह कितने प्रकार के होते हैं ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि दारू या शराब अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं ! इसमें देसी ,अंग्रेजी विभिन्न प्रकार के ब्रांड शामिल होते हैं ! इसीलिए सरकार ने इसे चार भागों में विभाजित किया है !

  • देसी शराब की दुकान
  • अंग्रेजी शराब की दुकान
  • वाइन की दुकान
  • मॉडल शॉप !

Dacument for UP Wine Shop/ Sharab ka theka (UP Excise Lottery 2020-21, Beer Wine Shop)

यदि आप उत्तर प्रदेश में शराब का ठेका /वाइन शॉप खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपके पास Abkari Vibhag UP के अनुसार निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है !

  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो !

शराब की दुकान कैसे ले/ यूपी शराब की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप उत्तर प्रदेश में देसी शराब या अंग्रेजी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं ! इसके लिए आपको 2021 में ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है !

  • सबसे पहले यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (UP Abkari Vibhag Website)पर जाएं !
  • शराब की दुकान खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म (UP Wine Shop E- Application Form 2021 )पर क्लिक करें !
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा !
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरे आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो हस्ताक्षर हैसियत प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र को अपलोड करें !
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें !
  • अब आप Application Form for Uttar Pradesh Wine Shop 2021 प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले !

दारू का ठेका कैसे खोलते हैं

1.दारू के ठेका खोलने के लिए शुरुआती प्रोसेसिंग फीस ₹15000 रखी गई है ! इसके साथ ही आपको जिसकी भी देना होता है !
2. लाइसेंस की फीस ₹225 प्रति पेटी से बढ़ाकर ₹252 प्रति पेटी कर दी गई है !
3. वहीं प्रतिफल ₹226 प्रति मीटर से घटाकर ₹252 प्रति मीटर कर दी गई है !
4. आबकारी विभाग अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से अंग्रेजी शराब बीयर की संख्या और स्थान तय करेगा !

5. उत्तर प्रदेश में देसी शराब ठेकों की संख्या 14459 है वही अंग्रेजी शराब ठेकों की संख्या 5660 है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

6. आबकारी विभाग के अनुसार 4833 बीयर की दुकानें व 407 मॉडल चिन्हित की गई है !

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में दारू का नया ठेका या नवीनीकरण हेतु पूछे जाने वाले प्रश्न

1. दारू का ठेका जिसके पास है क्या उसे नवीनीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ?
जी , हां यूपी वाइन शॉप लाइसेंस रिन्यूअल के लिए नया पंजीकरण करना अनिवार्य है !

Note : यह जानकारी सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से ली गई है ! विस्तृत जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश की आबकारी वेबसाइट पर जाएं !जहां से आप सटीक और सही जानकारी प्राप्त होगी ! यह आर्टिकल लिखने का यह उद्देश है कि आपको सही जानकारी दे सकें ! हमारा शराब को बढ़ावा देने के संबंध में ऐसा कोई भी उद्देश्य नहीं है !

30 thoughts on “sharab theka kaise khole”

    • Sir ठेका लेना है। अमौली फतेहपुर उत्तर प्रदेश

      Reply
  1. Hello sir my name is Yash Rana Manik and I live in MP Burhanpur and I am in a small village I want to get the license of liquor shop degree and I am unable to work by ordinary body and doctor also told me to refuse to work so please I want to get the license of liquor in a small village so I need the license you are pregnant please request me to get the license now please tell me the mobile number is 8103406485

    Reply

Leave a Comment