mukhyamantri kanya utthan yojana online apply-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन

mukhyamantri kanya utthan yojana online apply-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना -ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म 2020

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना –mukhyamantri kanya utthan yojana का प्रारंभ किया है ! इसके तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक 54,100 ₹ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ! कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार की बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर 10000₹ की राशि प्रदान की जाएगी .बेटी स्नातक उत्पन्न करती है, तो बिहार सरकार 25000 ₹की सहायता राशि प्रदान करती है . बिहार कन्या उत्थान योजना -bihar kanya utthan yojana में आवेदन कैसे करना है ,आवेदन की प्रक्रिया क्या है ,पात्रता क्या है दस्तावेज क्या है . इन सभी की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं .

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020

योजना का नाम बिहार कन्या उत्थान योजना
द्वारा लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
लक्ष्य छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए
लाभार्थी राज्य की लड़कियां
विभाग महिला कल्याण विभाग
आवेदन का तरीका Online
सरकारी वेबसाइटhttp://ekalyan.bih.nic.in/
आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं किया गया

mukhyamantri kanya utthan yojana ka paisa kab milega

बिहार कन्या उत्थान योजना में 54100 की धन राशि सरकार बेटी के अलग-अलग जन्म के पड़ाव पर देगी . बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर 2000 ₹की धनराशि माता-पिता के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी . वही बेटी का पहला टीकाकरण हो जाता है तो सरकार 1000 ₹और प्रदान करती है . बेटी के 1 वर्ष हो जाने पर 2000 ₹की अगली क़िस्त उसके खाते में डाली जाती है . मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में इंटर पास कर लेती है ,तो सरकार उसे 10000₹ की रकम और प्रदान करती है .कन्या उत्थान योजना बिहार में बेटी के स्नातक पास करने पर उसे 25000 ₹की रकम दी जाती है .

Stage Amount
बालिका के जन्म होने पर 2000 रू
टीकाकरण होने पर 1000 रू
1 वर्ष का होने पर 2000 रू
इंटर पास करने पर 10,000 रू
स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000 रू

Class 1st to 12th Link :https://serviceonline.bihar.gov.in/
Class 12th to Graduate Link :http://edudbt.bih.nic.in/

कन्या उत्थान योजना बिहार में युनिफोर्म के लिए दी जाने वाली धनराशि

सेनेटरी नेपकिन के लिए                          300 रूपये
यूनीफोर्म के लिए                                   1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये
3 से 5 वर्ष की आयु में                             700 रूपये
6 से 8 वर्ष की आयु में                              1000 रूपये
9 से 12 वर्ष की आयु में                            1500 रूपये

mukhyamantri kanya utthan yojana bihar के लिए दस्तावेज़ (पात्रता )

आधार कार्ड
बैंक खाता पासबुक
इंटर की मार्कशीट
स्नातक की मार्कशीट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज़ फोटो

pradhanmantri balika anudan Yojana :Click

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

mukhyamantri kanya utthan yojana eligibility

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता निम्न प्रकार है

  • बेटी बिहार राज्ये की स्थायी निवासी हो
  • योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही मिलेगा.

mukhyamantri kanya utthan yojana online apply/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले आप edubt पोर्टल (edudbt.bih.nic.in) पोर्टल पर जाएं
  • अब यहां पर आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा
mukhyamantri-kanya-utthan-y
mukhyamantri-kanya-utthan-y
  • आप जिस कैटेगरी में आते हैं . आप यदि जन्म से अप्लाई करना चाहते हैं, या आप 10th पास करी है तब अप्लाई करना चाहते हैं . क्या आपने बहरवी कर लिया है तब अप्लाई करना चाहते हैं . उसी मुताबिक आप अपने लिंग को सेलेक्ट करें .

mukhyamantri kanya utthan yojana status check

यदि आप बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चेक करना चाहते हैं . तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. तथा मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

http://164.100.37.26/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx

mukhyamantri kanya utthan yojana List

यदि आप कन्या उत्थान योजना बिहार की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना

http://164.100.37.26/EDUDBT/RPT/OfflineSubmittedData.aspx होगा

 

Objective of mukhyamantri kanya utthan yojana

  • kanya utthan yojana से बालिकाओं को संरक्षण मिलेगा !
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लड़कियों की शादी के (girl marrige scheme) लिए सहायता मिलेगी !
  • समाज में बालिकाओं का मान सम्मान बढ़ेगा !
  • bihar kanya utthan yojana से लड़कियों के जन्म को बढ़ावा मिलेगा
  • लड़कों और लड़कियों के लिंगानुपात में समानता आएगी !
  • इसका मुख्य उद्देश्य परिवार में जन्म लेने वाली लड़कियों के विवाह के समय आर्थिक सहायता
    प्रदान करना है –betiyo ki sadi ke liye anudan yojana !
  • समाज में बालिकाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी !

mukhyamantri kanya utthan yojana bihar helpline number

Adarsh Abhishek –
+91-8292825106
2. Raj Kumar –
+91-9534547098
3. Kumar Indrajeet –
+91-8986294256
4. IP Phone (For NIC) –
23323

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार के महत्वपूर्ण सवाल जवाब

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार क्या है ?

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना -mukhyamantri kanya utthan yojana का प्रारंभ किया है इसके तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक 54,100 ₹ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

कन्या उत्थान योजना में कितना लाभ मिलता है ?

एस योजना में 54,100 रु की मदत दी जाती हैं

बिहार कन्या उत्थान योजना की पात्रता क्या है ?

बेटी बिहार की निवासी हूं तथा वह गरीब फैमिली से बिलॉन्ग करती हो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

कन्या उत्थान योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाये edudbt.bih.nic.in

कन्या उत्थान योजना की लिस्ट कैसे देख सकते हैं ?

http://164.100.37.26/EDUDBT/RPT/OfflineSubmittedData.aspx

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं ?

http://164.100.37.26/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

8292825106

 

1 thought on “mukhyamantri kanya utthan yojana online apply-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment