यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन क्या है ?
अगर आप पंजीकरण करना चाहते है ! तो निचे दिए गए तरीको फॉलो करें |
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – http://upagriculture.com/
- अब आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे |
- होमपेज पर “पंजीकरण करे” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको “ऑनलाइन पंजीकरण करें” पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |
- इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर ले और सभी जानकारी ध्यान से भरे |
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
UP Agriculture Registration Online , पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार ।
पारदर्शी किसान सेवा योजना(UP Agriculture Registration Online)
किसानों के लिए upagriculture.com के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं हैं ।
- किसान पंजीकरण (Kisan Panjikaran)
- पंजीकरण ग्राफ
- पंजीकरण की रिपोर्ट
- किसान सहायता
- सुझाव एवं शिकायतें
- लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक
- अनुदान खेतों में भेजने की प्रगति जाने
- लाभार्थियों की सूची
- अन्य सूचनाएं
- सूखा राहत की प्रगति
- सफलता की कहानी
- पंजीकरण की प्रगति
- कहां किस को क्या लाभ मिला
- महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण
- कृषिको हेतु सुविधाएं एवं अनुदान
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले
पंजीकृत किसान होने के फायदे । (UP Agriculture Regisration Online)
किसान पंजीकरण के फायदे निम्नलिखित हैं ।
1.राज्य सरकार को यह पता चल जाता है कि आप एक किसान हैं : किसानों तक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह जरूरी है ! कि सरकार को पता हो कि कौन किसान हैं ! और कौन किसान नहीं है ? ! अगर आप एक किसान हो तो यह तब ही साबित हो सकता है ! जब आपका किसान पंजीकरण हुआ हो !
UPAGRICULTURE किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज |
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ( पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है )
- बैंक खाता का विवरण आईएफएससी कोड इत्यादि (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
- किसान की निजी जानकारी और जमीन की जानकारी । (जमीन के दस्तावेज या एलपीसी रसीद की जरूरत हो सकती हैं )
ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्रेशन यूपी एग्रीकल्चर ,यू पी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन
किसान पंजीकरण कैसे करें ||UP Agriculture Registration Online
सबसे पहले यूपी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- http://upagriculture.com/ होम पेज पर जाएं
- जैसे ही आप पंजीकरण करें पर क्लिक करते हैं ।
- आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा ! फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी
- किसान का बैंक अकाउंट की जानकारी भी दर्ज करें ।
- बैंक अकाउंट की जानकारी मैं आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के साथ आधार कार्ड संख्या भी दर्ज करना होगा ।
- फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें
किसान पंजीकरण फॉर्म में आप से जितनी भी जानकारी पूछी जाती है ! सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें ! और सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक जरूर करें ।
- आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें ।
- जब आप की जानकारी पूरी तरीके से आवेदन फॉर्म में भर दी जाती है ! और आवेदन को पुनः वेरीफाई भी कर लिया जाता है ! तब आप अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें ।
नोट :- Final Submit करते ही आपको किसान पंजीकरण UP Agriculture Registration Onlineके तहत एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है ! इस पंजीकरण संख्या को कहीं सुरक्षित रख ले ! क्योंकि यही संख्या आपकी पंजीकृत किसान संख्या है! और इसी संख्या के बदौलत आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।नोट :- अब आपका किसान पंजीकरण Agriculture Department India के तहत upagriculture में हो चुका है ! और अब आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली ! सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा ।
स्टेटस यूपी एग्रीकल्चर स्टेटस चेक
- उससे पहले आपको upagriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जानी होगी ।
- upagriculture.com पर जाते ही आपको स्थिति जांच करने के बहुत सारे लिंक देखने को मिल जाएंगे ।
- आपको यहां पर एक ऑप्शन पंजीकरण की प्रगति देखने को मिलेगा ! up agriculture status की जानकारी देखने के लिए पंजीकरण की प्रगति पर क्लिक करें ।
- अब यहां पर आप अपनी किसान पंजीकरण संख्या दर्ज कर ! अपने आवेदन की स्थिति , up agriculture status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
यूपी एग्रीकल्चर , UP AGRICULTURE, UP Agriculture Registration Online
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत तो की जाती है! लेकिन इन योजनाओं का लाभ ऐसे किसानों को नहीं मिल पाता है ! जो एक पंजीकृत किसान नहीं है ! यानी जिन किसान का किसान पंजीकरण नहीं हुआ है ।
किसानों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली ! सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का किसान पंजीकरण होना काफी ज्यादा जरूरी है ! और किसान पंजीकरण यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर कर सकते हैं!
नीचे हम आपको dbt agriculture Up , Upagriculture, Up Agriculture से संबंधित सभी जानकारी पूरे विस्तार में देने जा रहे हैं ।
क्या आप भी एक उत्तर प्रदेश के किसान हैं , क्या आपको भी dbt agriculture Up , Upagriculture, Up Agriculture पर अपना किसान पंजीकरण करना है ?
अगर आपका जवाब भी “हां” हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
DBT AGRICULTURE INDIA ,यूपी एग्रीकल्चर
भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं ! और इन योजनाओं का संचालन DBT Agriculture Department की देखरेख में किया जाता है !
Agriculture department का काम मुख्य रूप से किसानों के खाते में पैसे भेजने का ही होता है ! लेकिन DBT Agriculture Department website पर किसान पंजीकरण भी किए जाते हैं ! जिससे किसान की पहचान हो पाती है ।
up Agriculture department के द्वारा किसानों का पंजीकरण किया जाता है ! और इन किसानों का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है ! ब्यौरा में किसानों से उनकी निजी जानकारी के साथ बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भी ली जाती है ।
किसानों से बैंक की जानकारी इसलिए ली जाती है ! ताकि आने वाले समय में किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाने वाली ! राशि Direct benefit transfer (DBT) के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजा जा सके ।
DBT AGRICULTURE INDIA वैसे तो यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन Dbt Agriculture के तहत राज्य सरकार के अलग-अलग DBT Agriculture Portal बनाए जाते हैं ।
जैसे कि बिहार के लिए DBTagriculture Bihar तो उत्तर प्रदेश के लिए DBT Agriculture Uttar Pradesh.
ऐसे ही अलग-अलग राज्यों के लिए DBT Agriculture Portal भी अलग-अलग होते हैं ! और उनका लिंक और कार्य करने की विधि भी थोड़ी बहुत अलग होती है ।
यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग
DBT Agriculture Portal के माध्यम से किसान बहुत सारे काम एक ही जगह से कर सकते हैं ।
Agriculture DBT Portal हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है ! आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस राज्य से हैं ! और आपको उसी राज्य के अनुरूप अपने DBT Portal की जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
और अगर आप उत्तर प्रदेश की किसान है ! तो हम आपको आगे Uttar Pradesh Agriculture Department की संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार में देने जा रहे हैं !
यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण\\UP Agriculture Registration Online
किसान पंजीकरण करने से पहले हम आपको UP Agriculture Department के पोर्टल upagriculture.com पर दी जाने वाली! सेवाओं की जानकारी विस्तार में देना चाहेंगे ! और हम आपको यह भी बताना चाहेंगे ! कि किसान पंजीकरण करने के बाद आपको क्या लाभ देखने को मिलेगा ।
यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश लोन मेला
यूपी एग्रीकल्चर महत्वपूर्ण सूचनाएं
- शासनादेश संख्या 553/12-3-2019-100(61)/12 दिनांक 10-05-2019 का पालन करें!
- समस्त भुगतान पारदर्शी किसान योजना के पोर्टल से करने के सम्मबंध मे !
- कृषि विभाग की विभिन योजनाओ ! में छोटे कृषि यंत्रो तथा कृषि रक्षा उपकरण के अनुदान की डी०बी०टी० के सरलीकरण के सम्बन्ध मे!
- पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल से किसानों को भुगतान के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश !
- डी0बी0टी0 हेतु अन्य निर्देशों के साथ पंजीकृत लाभार्थियों का डाटा वैलिडेट करने के सम्बन्ध मे !
ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान की डी०बी०टी० सम्बंधित शासनादेश संख्या- 09/12-3-2017-100(61)/12टी०सी० दिनांक 08-01-2018 के सम्बन्ध में !
- डी०बी०टी० सम्बंधित कम्प्रीहेन्सिव शासनादेश संख्या- 1074/12-3-2017-100-100(61)/12टी०सी० दिनांक 26.05.2017 के सम्बन्ध में
- कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं हेतु ! ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान के DBT तथा अन्य भुगतानों हेतु !! प्रक्रिया व दिशा निर्देश के सम्बन्ध में
- योजना के अन्तर्गत कोई भी भुगतान Paid by me करके न करें
DBT का नया शासनादेश संख्या 543/12-3-2017-100(61)/12 दिनांक 26-05-2017 का पालन करें
- डी०बी०टी० से सम्बंधित अद्यतन दिशा निर्देश पत्रांक कंप्यूटर- 957 दिनांक- 20-02-2017
- पंजीकृत कृषकों का अधूरा विवरण पूर्ण करायें
- बिना अभिलेख के संशोधन न करें
- सभी वस्तुओं पर डी० बी० टी० अनिवार्य
- पहलें पंजीकरण कराने वाले को पहले लाभ दें
5 दिन में डी०बी०टी० के बिल कोषागार भेजें (Circular of APC Dt. 25-11-2016)
- क़षकों को रबी में जिंक सल्फेट एवं माइक्रोन्यूट्रियन्ट पर अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0/आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना !
- रबी 2016 17 में प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले ! संकर बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (DBT) के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTGS) के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित किए जाने के सम्बन्ध में
- प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले ! प्रमाणित बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTGS) के माध्यम से कृषकों के बैक खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जाना !
प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 ( DBT ) के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTGS) के माध्यम से कृषकों के बैंक खातें में सीधे स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश
- NeGP-A योजना अंतर्गत केबिन तैयार कराने हेतु Model आगणन |
- क्रेन्द्र की सभी योजनाओं में डी0बी0टी0 (DBT) अनिवार्य
- पारदर्शी किसान सेवा योजना तथा डी०बी०टी० (DBT) के प्रक्रिया के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिनाक 15/07/2016
- कृषक प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण अनिवार्य
- किसान भाई अपनी फसल मे कीट/रोग समस्या के निदान हेतु ! कृषि विभाग मे अपना पंजीकरण नम्बर अथवा अपना नाम , ग्राम का नाम, विकास खण्ड, जनपद का नाम लिखते हुए ! मो0 न0 9452247111 एवं 9452257111 पर SMS/WhatsApp भेजे |
संकर बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 के अन्तेर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से वर्ष 2016-17 में सीधे कृषकों के बैंक खातों में स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश
- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ए0टी0एम0 (ATM)! बी0टी0एम0 (BTM) को प्रोत्साहन
- DBT पर बज रहा उत्तर प्रदेश का डंका
- Implementation of DBT(Direct Benefit Scheme)-linking of AGRISNET
- उत्तर प्रदेश के आधार पर देश के अन्य राज्यों को डी0बी0टी0 (DBT )करने के G.O.I. के निर्देश
- बिना प्रमाण के रकबा न बदलें ! बिक्री के बाद किसानों को रसीद अवश्य दें दिनांक ३०-११-२०१५
- उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी को बजट आवंटन दिनांक 19 नवंबर 2015
- DBT प्रक्रिया/आवश्यक दिशा निर्देश
- रबी बीज अनुदान का DBT जनपद स्तर से होगी !
- पूरे दाम पर भी बीज लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा !
1 thought on “यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन”