Table of Contents
post office mis scheme, POST office monthly income shceme 2020 in hindi
यदि आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं ! तो डाकघर मासिक आय योजना (post office mis scheme) आपके लिए अच्छा विकल्प है ! मासिक आय योजना (एमआईएस या MIS) केन्द्रीय संचार मंत्रालय के तहत चलाई जाने वाली एक निवेश योजना है ! डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है ! इसमें आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है ! आपकी अपनी पूरी पूंजी एक निशित समय के बाद आपको वापस कर दी जाती हैं ! post office mis scheme in hindi के तहत आपको कम से कम 1000 रुपये से पोसट आफिस में अकाउंट खुलवाना होगा ! स्कीम को हर 5 साल में अगले 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं ! यानी यह स्कीम आपके लिए लंबे समय तक तय आमदनी का जरिया बन सकती है !
post office monthly income scheme 2020 in hindi
1. POMIS में आप केवल 5 साल तक ही निवेश कर सकते हैं ! अगर आप इसे ज्यादा निवेश करना चाहते हैं , तो आपको अगले 5 साल फिर से निवेश करना होगा !
2. इस स्कीम का फायदा एक नाबालिक बच्चा भी ले सकता है ! लेकिन उसका खाता उसके माता-पिता के नाम खोला जाएगा !
3. इस स्कीम में आप minimum amount 1000 तथा maximum amount 4.5 lakh ओपन कर सकते हैं !
4. यदि आप post office mis scheme में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं , तो यही लिमिट आपकी 9 lakh हो जाती है !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
post office mis scheme calculator
Deposit amount Monthly Income
50,000 Rs 317 Rs
1 Lakh Rs 633 Rs
2 Lakh Rs 1267 Rs
3 Lakh Rs 1900 Rs
4 Lakh Rs 2533 Rs
4.5 Lakh Rs 2850 Rs
9 Lakh Rs 5,700 Rs (in joint a/c)
18 Lakh Rs 11,400 Rs (in tow joint a/c)
जैसे ही आप post office mis scheme में निवेश करते हैं ! उसके 1 महीने पूरे होने के बाद ही तुरंत आपका पैसा आना शुरू हो जाता है ! आप जिस स्लैब में पैसे जमा करेंगे उसी के अकॉर्डिंग आपका पैसा हर महीने आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है !
यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना
Example
अगर सिंगल अकाउंट है
1. मान लीजिए कि pomis 2020 के तहत आपका सिंगल अकाउंट है ! इसमें आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं !
2. सालाना ब्याज 7.5 फीसदी के हिसाब से आपको मिलने वाला सालाना ब्याज 33750 रुपये होगा !
3. इस ब्याज को 12 महीनों में बांटें तो हर महीने के लिहाज से आपको 2812.5 रुपये मिलेंगे !
4. 2812.5 रुपये आपको हर महीने मिलेंगे, वहीं आपका 4.5 लाख रुपए मेच्योरिटी पीरियड के बाद कुछ और बोनस जोड़कर वापस मिल जाएगा !
क्या इस स्कीम से बीच में पैसा निकाला जा सकता है
1. यदि आप इस स्कीम से बीच में पैसा निकालना चाहते हैं ! तो आपको कुछ पैनल्टी सरकार को भरना होता है !
2. यदि आप निकासी 1 साल बाद या 3 साल तक करते हैं तो आपको 2% की पैनल्टी भरनी होती है !
3. 3 साल के बाद निकासी पर आपको सरकार को 1% का पैनल्टी भरना होता है !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
कौन खोल सकता है post office mis account
पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी देश का नागरिक खोल सकता है ! चाहे वह एडल्ट हो या माइनर ! अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं ! अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है ! बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :