Labour Card online apply

Labour Card online apply kasie kare/लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड के फायदे

लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड (Labour Card online apply) यह इस प्रकार का कार्ड है ! जिससे मजदूर वर्ग सरकार से बहुत सारे फायदा उठा सकता है ! हम आपको यह बताने वाले हैं , की अलग-अलग प्रदेशों में लेबर कार्ड या मजदूर कार्ड (sramik card banaye up) कैसे बनवा सकते हैं ! प्रतेक राज्य सरकार अपने मजदूरों कोस्कीम का फायदा देने के लिए लेबर कार्ड मजदूर कार्ड बनाती है ! जिससे राज सरकार को यह पता रहता है ! उसके राज्य में कितने मजदूर वर्ग रहते हैं !

आज हम आपको सभी राज्यों के लेबरविभाग की वेबसाइट देंगे ! आप वहां से ऑनलाइन कैसे अप्लाई करके लेबर कार्ड या मजदूर कार्ड बनवा सकते हैं ! उत्तर प्रदेश में सरकार लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस चलाती है ! जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड (How To Apply Online Labour Card) बनवा सकते हैं !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

Labour Card online apply benefit

यदि आपके पास श्रम कार्ड (Labour Card online apply) है तो यूपी सरकार आपको निम्न फायदे देती है !

1. मजदूरों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 60,000 rs की सहायता प्रदान करती है !
2. गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का पूरा खर्च सरकार उठाती है !
3. वही बेटी की शादी के लिए 55,000 rs की रकम प्रदान करती है !
4. यदि आपके घर में एक बेटी पैदा होती है तो आपको 25,000 rs की नगद राशि प्रदान की जाती है !
5. एक मजदूर के घर कोई बेटा पैदा होता है , तो उसको 12, 000 सरकार दान करती है !
6. श्रम कार्ड के और भी अनेक फायदे हैं !

Labour Card online apply important dacument

1. पासपोर्ट साइज फोटो !
2. पैन कार्ड
3. बैंक का नाम !

यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना

Labour Card online apply/Registration Process

1. सर्वप्रथम एड्रेस बार पर “www.uplabour.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ !
2. अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है ! यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें !
3. अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें !
4. अब आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है !
5. अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं ! यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे !
6. वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

7. पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी !
8. अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करें ! तत्पश्चात New Registration पर क्लिक करें ! दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा

यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं !
9. अप आप अपना यूजर-आईडी(उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें !
10. अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं !
11. सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें !
12. अब दिया गया निर्देश पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर के I AGREE बटन पर क्लिक करें !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

13. अब दिए गए फॉर्म को भर के ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और फॉर्म को सुरक्षित (सेव) करें !
14. सुरक्षित आवेदन (View Application) पर जा कर आप अपना सुरक्षित (सेव्ड) फॉर्म देख सकते हैं !
15. अब आप अपना सुरक्षित फॉर्म (Application) का चयन कर के उसको संपदित (एडिट) कर सकते हैं ! जरुरी संलग्नक लगा सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं इत्यादि !
16. संलग्नक(Upload Attachments) बटन पर जा कर ! आप जरूरी संलग्नक (Attachment) अपलोड आकर सकते हैं ! जैसे की संस्था की फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड !

Labour Card online apply payment process

18. अब आप भुगतान (Payment) बटन पर जा कर ! आवेदन संख्या (APPLICATION NO.) डाल कर भुगतान प्रकार(Payment Mode) का चयन कर सकते हैं !

19. भुगतान प्रकार (Payment Mode) के 2 प्रकार है 1. चालान 2. ऑनलाइन ! चालान पर क्लिक कर के आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सम्बंधित जिले की ट्रेजरी बैंक में जमा कर सकते हैं ! अथवा ऑनलाइन (Online Mode) सेलेक्ट कर के proceed to payment कर सकते हैं !
20. ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं ! जहा आपpay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें ! उसके बाद Division के कॉलम में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम डालें ! उसके बाद Select Treasury के कालम में सम्बंधित जनपद की

Treasury को चुनें ! उसके बाद depositor name में फर्म का नाम डालें ! उसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क अंकित करें !

भुगतान कर पेमेंट स्लिप सेव कर लें :

21. भुगतान के पश्चात चालान नंबर, दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट करें !
22. अब आपकी एप्लीकेशन सम्बंधित उप श्रमायुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है !
23. उप श्रमायुक्त निरीक्षण के बाद एप्लीकेशन को अप्प्रूव/रिजेक्ट कर सकते हैं !
24. रिजेक्ट होने की दशा में कमियों को दूर करते हुए एप्लीकेशन पुनः सबमिट करें !
25. Signed Certificate download करने के लिए रजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड होने के बाद view application पर जाएँ ! तत्पश्चात application को सेलेक्ट करें ! तथा नीचे आ रहे optionsमें से download certificate पर क्लिक करें !
26. अब आप सुरक्षित आवेदन में जा कर निरीक्षण रिपोर्ट, रिजेक्शन रिपोर्ट इत्यादि देख सकते हैं !

Note:

Payment आप्शन पर जा कर Payment Details (Challan no. challan date and bank name) अवश्य भरेंअन्यथा आपकी application department में नहीं आ सकेगी |
List of Documents

Photograph of Establishment
Identity Proof
DIN/PAN Card

all state labor department website :

Andaman & NicobarClick Here
Andhra PradeshClick Here
AssamClick Here
Arunachal PradeshClick Here
BiharClick Here
ChandigarhClick Here
ChhattisgarhClick Here
Dadra & Nagar HaveliClick Here
Daman & DiuClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
LakshadweepClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
PuducherryClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
TripuraClick Here
Uttar PradeshClick Here
UttarakhandClick Here
West BengalClick Here

महत्वपूर्ण जानकारियां :

61 thoughts on “Labour Card online apply”

Leave a Comment