update pmsymy profile online

how to update pmsymy profile online in hindi

यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है ! तो हमारे इस पोस्ट पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं !  यदि आपने इस योजना में पहले ही आवेदन कर दिया था ! लेकिन आपने आवेदन करते समय कुछ जानकारी गलत भर दी है ! तो उसमें सुधार कैसे ( update pmsymy profile online)करेंगे , यह मैं आपको बताने वाला हूं ! जैसे कि आवेदन करते समय यदि आपने अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,नॉमिनी नेम ,स्पाउस नेम , बैंक डिटेल आदि गलत भर दी है ! तो इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे सुधार कर सकते हैं ! मैं आपको स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताने वाला हूं !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ! क्योंकि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के आवेदन के समय काफी लोगों से कुछ गलतियां हो गई है ! उसमें सुधार का मौका (update pmsymy profile online) दिया गया है ! और आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से बहुत ही आसानी से सुधर कर सकते हैं !

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन सुधार कैसे करे

प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना , प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ! एक वरदान के रूप में साबित हो रही है ! इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक जो 18 से 40 साल उम्र के बीच में है ! और वह असंगठित क्षेत्र में कार्य करता है , तो वह प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठा सकता है ! इस योजना के तहत आपको उम्र के हिसाब से कुछ 60 rs से लेकर 200 rs तक जमा करने होते हैं ! और इतने ही रुपए आपको भारत सरकार आपके अकाउंट में जमा करवाती है ! यही छोटी छोटी रकम आने वाले समय में आपके 60 साल में एक पेंशन का रूप धारण कर लेती है ! और आपको पीएमएसवाईएमवाई योजना के तहत 3000 रस की मासिक पेंशन 60 साल के बाद दी जाती हैं जाती है !

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पात्रता

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पात्रता मानदंड निम्न हैं

1.PMSYMY के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को असंगठित क्षेत्र में काम करना चाहिए !

2. व्यक्ति का वेतन 15,000 प्रति माह रुपये से कम होना चाहिए !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

3.Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana से असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ श्रमिकों को लाभ होने वाला है !

4. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में घरेलू नौकरानियों , ड्राइवरों , प्लबंर , बिजली का काम करने वाले कामगार,रिक्शा चालक, रैग पिकर और अन्य छोटे स्तर के मज़दूर शामिल हैं !

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :

What i can update in pmsymy account online

Following details of the Subscriber can be updated:

1. Mobile Number !
2. Email ID !
3. Bank Details !
4. Occupation !
5. Nominee Details !
6. Name of Spouse !

NOTE:

Please note, Name and Gender will only be updated if the same is updated in Subscriber’s AADHAAR.

how to update pmsymy profile online step by step

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सुधार (update pmsymy profile) करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप फ़ॉलो करने होंगे :

step 1: सबसे पहले आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अपडेट ऑप्शन पर जाएं !
step 2: अब आपके सामने नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसी स्क्रीन ओपन होगी ! इसमें आपको अपनी मांगी गई सभी जानकारी भरनी है !

update mobile no in pmsymy
update mobile no in pmsymy

1. Enter your SPAN Id (Shram Pension Account Number) !

SPAN Id (Shram Pension Account Number)आपकी PMSYMY का जो कार्ड है उस पर लिखा मिलेगा ! इसी को PMSYMY अकाउंट नंबर भी कहते हैं !

what is span id in pmsymy
what is span id in pmsymy

यदि आपको कार्ड नहीं मिला है , तो आपने जहां से भी ऑनलाइन कराया था ! वहां पर जाएं और उनसे बोले हमें अपना PMSYMY Account no चाहिए !

2. Enter the name of the subscriber !
3. Select the Gender (male/female) !
4. Select the authentication type !
5. Enter captcha!
6. Read the consent and provide the consent !
Click on Proceed

step 3: अब आपके सामने आप की पूरी डिटेल खुल जाएगी ! और आप उसमें जो भी सुधार करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उसे सुधार कर सकते हैं ! यहां आपको एक बार सुधार करने में 30 rs का शुल्क देना होता है ! इसके बाद आपको सबमिट कर देना होगा ! आपके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में गलत जानकारी सही हो जाएगी !

महत्वपूर्ण जानकारियां :