Table of Contents
अगर आप बेरोजगार हैं तो, post office दे रहा हैं franchise खोलने का मौका
नमस्कार दोस्तों आपका jhagdenews ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है ! अगर आप बेरोजगार हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं ! तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत important होने वाली है !
दोस्तों इंडिया पोस्ट जैसा कि आप जानते हैं ! ऑल इंडिया में हर एक गांव तक पहुंच रखता है ! तो वह फ्रेंचाइजी दे रहा है ! मतलब कि आप अपने गांव या शहर में मिनी पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं ! जैसा कि आपने देखा होगा आजकल SBI ,PNB ,BOB इन सभी के ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं ! तो उसी के तर्ज पर पोस्ट ऑफिस में भी अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन मांग रहा है! तो आप अगर मिनी पोस्ट ऑफिस खोलना चाहते हैं , तो आप आवेदन कर सकते हैं !
post office franchise :
दोस्तों पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ( post office franchise ) लेने के लिए ,पोस्ट ऑफिस ने पूरा डाटा तैयार किया है ! उसका PDF link पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ! मैं उसका आपको लिंक दे रहा हूं ! आप उस PDF को डाउनलोड करके पढ़ ले ,समझ ले ,और इसके बाद अप्लाई करें ! post office franchise सारा कमीशन ,फॉर्म ,को भर कर आपको भेजना है ! और भी बहुत सारी डिटेल दी हुई है !
दोस्तों आपको कैसे आवेदन करना है ,आपको कितना कमीशन मिलेगा ! आप महीने में कितनी कमाई कर पायेंगे ,आप कस्टमर को कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान कर पाएंगे इन सभी के बारे में आज हम बात करेंगे !
कौन-कौन सी सर्विस और प्रोडक्ट दे पाएंगे ( service under post office franchise )
1 -स्टांप और स्टेशनरी
2 –रजिस्टर आर्टिकल्स ,मनीआर्डर की बुकिंग ,स्पीड पोस्ट आर्टिकल ,हालांकि 100 रुपए से कम का मनी आर्डर नहीं होगा बुक
3 -ई गवर्नेंस और सिटीजन सिट्रिक सर्विस
4 –बिल /टेक्स्ट/जुर्माने का कलेक्शन और पेमेंट जैसी रिटेल सर्विस
5 -ऐसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग जिसके लिए डिपार्टमेंट ने कारपोरेट एजेंसी हायर की हुई हो या टाई उप किया हुआ हो साथ ही इससे जुड़ी सेवाएं
6 -पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के लिए एजेंट की तरह करेगा काम साथ ही इससे जुड़ी आफ्टर सेल्स सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्शन भी कराएगा उपलब्ध
7 -भविष्य में डिपार्टमेंटल द्वारा पेश की जाने वाली सर्विस
कौन कर सकता है अप्लाई ( eligibility to apply for post office franchise )
दोस्तों post office franchise को अप्लाई करने के लिए
1 -वह 18 साल का होना चाहिए
2 – आठवीं पास होना चाहिए
3 -वह इंडिया का नागरिक होना इसके लिए अप्लाई कर सकता है
कैसे मिलेगा आपको फ्रेंचाइजी ( how to apply for post office franchise ) :
फ्रेंचाइजी लेने वाले का सिलेक्शन डिविजनल हेड द्वारा किया जाता है ! जो की एप्लीकेशन मिलने के 14 दिन के अंदर एएसपी की रिपोर्ट पर आधारित होता है !
कितनी लगेगी सिक्योरिटी ( security in post office franchise ) :
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए मिनिमम ₹5000 का सिक्योरिटी डिपाजिट लगेगा !
कितनी होगी कमाई ( commission in post office franchise ) :
दोस्तो आपको कितना मिलेगा कमीशन आप इस इमेज में देख सकते हैं जो कि मैंने पोस्ट ऑफिस के रिपोर्ट से ली है !
फ्री में मिलती है ट्रेनिंग और अवार्ड ( how to apply for post office franchise training )
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए कैसे कैसे अप्लाई करे ( how to apply for post office franchise ) :
post office franchise फ्रेंचाइजी को अप्लाई करने के लिए आपको 3 फॉर्म भरने पड़ेंगे ! इसके साथ एक मेमोरेंडम भी भरना पड़ेगा ! वह मेमोरेंडम मैंने जो नीचे प्रोजेक्ट रिपोर्ट दी है ,उस पर दिया हुआ है ! मैं यहां पर सारी चीजें नहीं दिखा सकता हूं क्योंकि यह पोस्ट बहुत लंबी हो जाएगी !तो मैंने केवल यहां पर form की फोटो ही डाली है ! आप PDF के माध्यम से सारी चीजें वहां से ले सकते हैं ! अपना फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं !
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज जरूर कमेंट करके बताएं ! इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा शेयर और लाइक करें ! जिसके माध्यम से यह और लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके !
पोस्ट ऑफिस के द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट का link ——– Click
पोस्ट ऑफिस के द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट का link-2 click
पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट का link —- Click
किसी आर्टिकल को वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहां पर click करें——
Thank you for this video was very helpful
आपकी जनकारी बहुत ही अच्छी लगी
धन्यवाद
This comment has been removed by the author.
Bhot bdiya sir
Bhot bdiya sir
Kahan jma krna h form ye to bataya nahi
Nice sir
Good
good
Very helpfull information sir,thanks
Sir ..indian post payment bank ka csp kya isme milega
India post bank muje chahiy 9721849386
babina jhansi ke liy chahey 9793161662
Vill-Khoragachh po-padria.ps-sikti.via-madanpur.dist-araria.pin code-854333. Umesh Prasad berojgar hun esiliye post office franchise ID Lena chahta hun.
Post office franchise ID nikalna hai.mob.no.-9931047958,7079039731